अवधेश पुरोहित @ toc news
भोपाल। सिंहस्थ के दौरान साधु-संतों के डेरों में चोरी और गाडिय़ों की तोडफ़ोड़ जैसी आपराधिक घटनाओं से नाराज साधुओं का गुस्सा उस समय चरम पर पहुंच गया और जिसके परिणामस्वरूप दत्त अखाड़ा क्षेत्र में उन्होंने चक्काजाम किया यही नहीं पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा हालांकि खबर यह भी है कि इस दौरान आक्रोषित साधुओं ने एसडीएम पर भी हमला किया, साधुओं ने इस दौरान तलवार, भाले हवा में लहराए जूना अखाड़े से जुड़े साधुओं के डेरे में शरारती तत्व तीन दिनों से अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, तंबू के बाहर खड़ी गाडिय़ों के कांच रात को फोडऩे की भी घटनाओं को अंजाम दिया।
सिंहस्थ क्षेत्र में लगातार चोरियों की घटनाएं बढ़ रही हैं, यही नहीं इसी दौरान एक साधु की कार पर कथित रूप से गोली भी मार दी गई। इन घटनाओं से नाराज साधुओं ने एक घंटे तक रविवार को चक्का जाम किया एक दौरान पुलिस कर्मियों ने एक साधु को थप्पड़ जड़ दिया पुलिस की इस हरकत से नाराज साधुओं ने उनपर हमला बोल दिया। हालांकि इस घटना की पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है हालांकि यह जरूर है कि सिंहस्थ के दौरान अव्यवस्थाओं और सुरक्षा को लेकर साधुओं में आक्रोष व्याप्त है।
भोपाल। सिंहस्थ के दौरान साधु-संतों के डेरों में चोरी और गाडिय़ों की तोडफ़ोड़ जैसी आपराधिक घटनाओं से नाराज साधुओं का गुस्सा उस समय चरम पर पहुंच गया और जिसके परिणामस्वरूप दत्त अखाड़ा क्षेत्र में उन्होंने चक्काजाम किया यही नहीं पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा हालांकि खबर यह भी है कि इस दौरान आक्रोषित साधुओं ने एसडीएम पर भी हमला किया, साधुओं ने इस दौरान तलवार, भाले हवा में लहराए जूना अखाड़े से जुड़े साधुओं के डेरे में शरारती तत्व तीन दिनों से अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, तंबू के बाहर खड़ी गाडिय़ों के कांच रात को फोडऩे की भी घटनाओं को अंजाम दिया।
सिंहस्थ क्षेत्र में लगातार चोरियों की घटनाएं बढ़ रही हैं, यही नहीं इसी दौरान एक साधु की कार पर कथित रूप से गोली भी मार दी गई। इन घटनाओं से नाराज साधुओं ने एक घंटे तक रविवार को चक्का जाम किया एक दौरान पुलिस कर्मियों ने एक साधु को थप्पड़ जड़ दिया पुलिस की इस हरकत से नाराज साधुओं ने उनपर हमला बोल दिया। हालांकि इस घटना की पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है हालांकि यह जरूर है कि सिंहस्थ के दौरान अव्यवस्थाओं और सुरक्षा को लेकर साधुओं में आक्रोष व्याप्त है।