स्टेट न्यूज चैनल का नया धमाका यह क्या है.....
अब हम का कहै.. व्हाटसएप में लाइव चल रहो...
ठगों और ठगराज ने चालू किया स्टेट न्यूज चैनल
**********★*******
आखिर ठगराज और ठगों के संगठित गिरोह ने फर्जीवाड़ा कर स्टेट न्यूज चैनल चालू कर लिया।
एस आर में और डी जी में 219 नम्बर चैनल पर दिखा रहे हैं।
एस आर का भोपाल में डी जी से ज्वाइन्ट वेंचर है। इसलिये भोपाल में दिखने लगा।डी जी और एस आर एम एस ओ हैं,ये किसी भी चैनल का प्रसारण नियमों के अन्तर्गत ही कर सकते हैं,किन्तु इन ठगों के जाल में एस आर और डी जी भी शामिल हो गये।
मामला दिलचस्प इसलिये हो गया है,क्योंकि स्टेट न्यूज की जिस आई डी को दिखाया जा रहा है,वह रजिस्टर्ड नहीं है,इनके पास टेलीपोर्ट का लायसेंस नहीं,जिस चेतना इन्टरटेनमेंट कम्पनी के बैनर में स्टेट न्यूज चलाया जा रहा है,उसमें सुनील शर्मा, गौरव शर्मा, कनिका शर्मा और शैलेन्द्र सोलंकी शामिल हैं,कम्पनी कार्यालय में शैलेन्द्र सोलंकी अभी मालिक के रूप में दर्ज नहीं हैं। किन्तु कई लोगों को मालिक की हैसियत से शेयर बेच दिये हैं।यह चार सौ बीसी नहीं तो क्या है?
इन सबके पीछे इंडिया टी बी से हंकाले गये जो वर्तमान में इस फर्जी चैनलके हेड हैं का हाथ है।
अब डी जी और एस आर चूंकि इस फर्जीवाड़े में शामिल हो गया है,अत: जिला प्रसाशन,कम्पनी कार्यालय,और ट्राई से इसकी शिकायत कऱ पत्रकार साथियों,विग्यापनदाताओं व दर्शकों को इनकी ठगी, चार सौ बीसी से अवगत कराया जायेगा।
व्हाट्सएप से साभार
राजगढ़ से अरुण सक्सेना की ओर से व्हाट्सएप की पोस्ट
*****************************
भोपाल से संजय रायजादा
सत्तर कर्मचारियों की छह महिने सेलरी करीब चौवालिस लाख रूपए हजम कर जाने वाले स्टेट न्यूज का फर्जीवाड़ा इससे भी बड़ा है।स्टेट न्यूज की आड़ में सोलंकी ने छत्तीसगढ़ के उथोगपति श्याम जिन्दल से लाखों रूपए ऐंठ लिए।इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के ही एकअन्य व्यवसायी से और ग्वालियर के शर्मा जी से भ लिखों रूपए की ठगी है।मुझे ख सोलंकी से सेलरी के दो लाख रूपए लेने है लेकिन जुबान के अलावा हर कहीं से ठाकुर होने का दावा करने वाला सोलंकी सीथे तरीके से मेरा बकाया वेतन देने में छह महिने से आनाकानी कर रहा है
*****************************
बालाघाट से लक्ष्मी दुबे
hamare 40,000 vapas lene he.
kripya hamari help karen🙏
अब हम का कहै.. व्हाटसएप में लाइव चल रहो...
ठगों और ठगराज ने चालू किया स्टेट न्यूज चैनल
**********★*******
आखिर ठगराज और ठगों के संगठित गिरोह ने फर्जीवाड़ा कर स्टेट न्यूज चैनल चालू कर लिया।
एस आर में और डी जी में 219 नम्बर चैनल पर दिखा रहे हैं।
एस आर का भोपाल में डी जी से ज्वाइन्ट वेंचर है। इसलिये भोपाल में दिखने लगा।डी जी और एस आर एम एस ओ हैं,ये किसी भी चैनल का प्रसारण नियमों के अन्तर्गत ही कर सकते हैं,किन्तु इन ठगों के जाल में एस आर और डी जी भी शामिल हो गये।
मामला दिलचस्प इसलिये हो गया है,क्योंकि स्टेट न्यूज की जिस आई डी को दिखाया जा रहा है,वह रजिस्टर्ड नहीं है,इनके पास टेलीपोर्ट का लायसेंस नहीं,जिस चेतना इन्टरटेनमेंट कम्पनी के बैनर में स्टेट न्यूज चलाया जा रहा है,उसमें सुनील शर्मा, गौरव शर्मा, कनिका शर्मा और शैलेन्द्र सोलंकी शामिल हैं,कम्पनी कार्यालय में शैलेन्द्र सोलंकी अभी मालिक के रूप में दर्ज नहीं हैं। किन्तु कई लोगों को मालिक की हैसियत से शेयर बेच दिये हैं।यह चार सौ बीसी नहीं तो क्या है?
इन सबके पीछे इंडिया टी बी से हंकाले गये जो वर्तमान में इस फर्जी चैनलके हेड हैं का हाथ है।
अब डी जी और एस आर चूंकि इस फर्जीवाड़े में शामिल हो गया है,अत: जिला प्रसाशन,कम्पनी कार्यालय,और ट्राई से इसकी शिकायत कऱ पत्रकार साथियों,विग्यापनदाताओं व दर्शकों को इनकी ठगी, चार सौ बीसी से अवगत कराया जायेगा।
व्हाट्सएप से साभार
राजगढ़ से अरुण सक्सेना की ओर से व्हाट्सएप की पोस्ट
*****************************
भोपाल से संजय रायजादा
सत्तर कर्मचारियों की छह महिने सेलरी करीब चौवालिस लाख रूपए हजम कर जाने वाले स्टेट न्यूज का फर्जीवाड़ा इससे भी बड़ा है।स्टेट न्यूज की आड़ में सोलंकी ने छत्तीसगढ़ के उथोगपति श्याम जिन्दल से लाखों रूपए ऐंठ लिए।इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के ही एकअन्य व्यवसायी से और ग्वालियर के शर्मा जी से भ लिखों रूपए की ठगी है।मुझे ख सोलंकी से सेलरी के दो लाख रूपए लेने है लेकिन जुबान के अलावा हर कहीं से ठाकुर होने का दावा करने वाला सोलंकी सीथे तरीके से मेरा बकाया वेतन देने में छह महिने से आनाकानी कर रहा है
*****************************
बालाघाट से लक्ष्मी दुबे
hamare 40,000 vapas lene he.
kripya hamari help karen🙏