Toc news
भोपाल का उपनगर कोलार अपनी यातायात व्यवस्था पर चीख चीख कर कह रहा है कुछ तो रहम करो, लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं ।
सदैव जाम की स्थिति बनती है, सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि कोलार के क्षेत्रीय विधायक और वहां के वार्डों पार्षदों की शह पर सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकाने सजी रहती हैं तथा हाथ ठेले लगने से ग्राहकों की गाडियां रोड़ पर खड़ी रहती हैं जिससे आम जन को आवाजाही में परेशानी उठा रहे हैं. विधायक रामेश्वर शर्मा अपने वाहन के साथ अपने गुर्गों के वाहनों में बिना किसी पात्रता के हूटर लगाकर बजाते हुये जाते हैं. इसकी शिकायत कई बार सीएम को की गई लेकिन विधायक हैं कि अपनी करनी से वाज नहीं आते.
इतना ही नहीं नगर वाहन सेवा में मिनी बस तथा लाल बसें भी बे लगाम हैं क्षेत्र में पानी परिवहन में लगे ट्रेक्टरों की हालत का क्या कहना नाबालिक ट्रेक्टर भगाते बे पनाह दिखते हैं, थाना तथा यातायात पुलिस मूंक बन देखती रहती है आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं
भोपाल का उपनगर कोलार अपनी यातायात व्यवस्था पर चीख चीख कर कह रहा है कुछ तो रहम करो, लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं ।
सदैव जाम की स्थिति बनती है, सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि कोलार के क्षेत्रीय विधायक और वहां के वार्डों पार्षदों की शह पर सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकाने सजी रहती हैं तथा हाथ ठेले लगने से ग्राहकों की गाडियां रोड़ पर खड़ी रहती हैं जिससे आम जन को आवाजाही में परेशानी उठा रहे हैं. विधायक रामेश्वर शर्मा अपने वाहन के साथ अपने गुर्गों के वाहनों में बिना किसी पात्रता के हूटर लगाकर बजाते हुये जाते हैं. इसकी शिकायत कई बार सीएम को की गई लेकिन विधायक हैं कि अपनी करनी से वाज नहीं आते.
इतना ही नहीं नगर वाहन सेवा में मिनी बस तथा लाल बसें भी बे लगाम हैं क्षेत्र में पानी परिवहन में लगे ट्रेक्टरों की हालत का क्या कहना नाबालिक ट्रेक्टर भगाते बे पनाह दिखते हैं, थाना तथा यातायात पुलिस मूंक बन देखती रहती है आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं