पार्षद विनोद झंवर की सक्रियता से 15 इंच खुदने वाला गड्डा अब तीन फिट खुदेंगा
नारायण सोमानी
जावद :: नगर का चर्चित वार्ड नम्बर 13 जो हमेशा विवादो मे रहा हे चाए टिकट बाटने का मामला हो चाये पानी व साफ सफाई का मामला हो ओर आज एक नया मामला प्रकाश मे आया हे जो सिधा जनता के साथ जुडा हे । मिली जानकारी अनुसार सिमेंट कांक्रिट रोड को काटकर पुराने थाना व धानमण्डी में पेयजल हेतु नई पाईप लाईन डालने का कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है। लेकिन पाईप को रोड को मात्र 15 इंच खोदकर पाईप लाइन डाली जारही थी। जिस पर स्वयं का वार्ड नम्बर 13 मे युवा कांग्रेस पार्षद विनोद झवर सहित बाजार के गणमांय नागरिक व व्यवसाइयो ने आपत्ति ली। जिस पर उक्त कार्य दो घण्टे तक बंद रहा । बातचित के पश्चात ठेकेदार ने पुन पाईप लाइन निकालने के आदेश दिए और कहा की 3 फिट रोड खोदकर पाईप लाइन डाली जाय।
उसके बाद लेबर ने पुनः रोड खोदकर पाईप लाइन निकालने का काम शुरू किया।
जहा जो बोल रहा वहा काम वापस व्यवस्तिथ करवा रहे है। जहा कोई नही बोल रहा वहा राम भरोसे कार्य चल रहा है। अगर युवा पार्षद विनोद झंवर नही बोलते तो ठेकेदार नगर परिषद का हजारो रुपये का चुना लगाता संम्बधित अधिकारी ध्यान लगाए लोगो का मानना हे अंधेर नगरी चौपट राजा जनता का बजाओ बाजा आज यह कहावत जावद मे चर्चित हो रही हे आगे देखना क्या होता हे
नारायण सोमानी
जावद :: नगर का चर्चित वार्ड नम्बर 13 जो हमेशा विवादो मे रहा हे चाए टिकट बाटने का मामला हो चाये पानी व साफ सफाई का मामला हो ओर आज एक नया मामला प्रकाश मे आया हे जो सिधा जनता के साथ जुडा हे । मिली जानकारी अनुसार सिमेंट कांक्रिट रोड को काटकर पुराने थाना व धानमण्डी में पेयजल हेतु नई पाईप लाईन डालने का कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है। लेकिन पाईप को रोड को मात्र 15 इंच खोदकर पाईप लाइन डाली जारही थी। जिस पर स्वयं का वार्ड नम्बर 13 मे युवा कांग्रेस पार्षद विनोद झवर सहित बाजार के गणमांय नागरिक व व्यवसाइयो ने आपत्ति ली। जिस पर उक्त कार्य दो घण्टे तक बंद रहा । बातचित के पश्चात ठेकेदार ने पुन पाईप लाइन निकालने के आदेश दिए और कहा की 3 फिट रोड खोदकर पाईप लाइन डाली जाय।
उसके बाद लेबर ने पुनः रोड खोदकर पाईप लाइन निकालने का काम शुरू किया।
जहा जो बोल रहा वहा काम वापस व्यवस्तिथ करवा रहे है। जहा कोई नही बोल रहा वहा राम भरोसे कार्य चल रहा है। अगर युवा पार्षद विनोद झंवर नही बोलते तो ठेकेदार नगर परिषद का हजारो रुपये का चुना लगाता संम्बधित अधिकारी ध्यान लगाए लोगो का मानना हे अंधेर नगरी चौपट राजा जनता का बजाओ बाजा आज यह कहावत जावद मे चर्चित हो रही हे आगे देखना क्या होता हे