Toc News
नोएडा। दादरी रेलवे स्टेशन के पास 28 दिसंबर को मिले टेंपो चालक शव के मामले का बृहस्पतिवार को पर्दाफाश करते हुए दादरी पुलिस ने बताया कि टेंपो चालक की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी। आटो चालक की हत्या कर शव को दादरी रेलवे स्टेशन के पास फेंका गया था।
दादरी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस क्षेत्रधिकारी पियूष कुमार ने बताया कि मृतक शाहरुख उर्फ मांदू की आटो चालक संतराम से दोस्ती थी। संतराम की दादरी के तुलसी विहार में रहने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग था।
संतराम ने कुछ दिन पहले शाहरुख का परिचय उस महिला से करवाया था। संतराम ने शाहरुख को महिला से न मिलने की चेतावनी दी थी। शाहरुख ने अपने चाचा शोमीन से संतराम को धमकी दिलवा दी। इससे बौखलाए संतराम ने अनिल व नरेश के साथ मिलकर शाहरुख की हत्या की योजना बनाई।
नोएडा। दादरी रेलवे स्टेशन के पास 28 दिसंबर को मिले टेंपो चालक शव के मामले का बृहस्पतिवार को पर्दाफाश करते हुए दादरी पुलिस ने बताया कि टेंपो चालक की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी। आटो चालक की हत्या कर शव को दादरी रेलवे स्टेशन के पास फेंका गया था।
दादरी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस क्षेत्रधिकारी पियूष कुमार ने बताया कि मृतक शाहरुख उर्फ मांदू की आटो चालक संतराम से दोस्ती थी। संतराम की दादरी के तुलसी विहार में रहने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग था।
संतराम ने कुछ दिन पहले शाहरुख का परिचय उस महिला से करवाया था। संतराम ने शाहरुख को महिला से न मिलने की चेतावनी दी थी। शाहरुख ने अपने चाचा शोमीन से संतराम को धमकी दिलवा दी। इससे बौखलाए संतराम ने अनिल व नरेश के साथ मिलकर शाहरुख की हत्या की योजना बनाई।