TOC NEWS
उज्जैन के इंगोरिया में आज एक पति अपनी पत्नी की गर्दन काटकर थाने पहुंच गया इस नजारे को देख कर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी हैरान हो गए पति को पत्नी के चरित्र पर शंका थी जिसके चलते आज पति ने तलवार से पत्नी की गर्दन को अलग कर दिया घटना के बाद इंगोरिया पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र के बुधेडी गांव में आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गर्दन काट दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपी अपनी पत्नी का कटा सिर थाने की ओर ला रहा था तभी रास्ते में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। खेत में ले जाकर तलवार से युवक ने पत्नी की गर्दन काट दी। वारदात के बाद वह खून से लथपथ कटा सिर और तलवार लेकर पैदल ही 8 किमी दूर इंगोरिया थाने चल दिया। रास्ते में ग्रामीणों ने यह मंजर देख डायल-100 पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस उसे रास्ते से पकड़कर थाने लाई।
जघन्य हत्या के पीछे चरित्र शंका बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक ग्राम धुरेरी निवासी नारायणसिंह पिता कालूसिंह राजपूत (38) मंगलवार सुबह 11 बजे पत्नी धन्नकुंवर (35) को बाइक से सुनेड़ा रोड स्थित अपने खेत पर ले गया। वहां उसने गेहूं की फसल के बीच उगे रायडा (सरसों) काटने के लिए पत्नी को कहा। धन्न कुंवर सरसों काटने लगी, इसके बाद नारायणसिंह ने पहले से खेत में छुपा रखी तलवार से पत्नी की गर्दन पर वार किए। गर्दन काटने के बाद वह बाइक खेत पर ही छोड़कर पत्नी का कटा सिर और तलवार लेकर चल दिया।
घटना स्थल से 4 किमी दूर ग्राम सरसाना के ढाबे पर पहुंच गया। यहां पुलिस से सामना हो गया। लोगों ने बताया कि रास्ते में इसके पहले उसने चंबल नदी में पानी भी पीया। टीआई एमएल मीणा व नायब तहसीलदार एमएल वर्मा ने घटनास्थल पहुंचकर मौके पर एक दरांता व खून आलुदा मिटी का सैंपल लेकर पंचनामा बनाया। सूचना मिलने पर एएसपी विजय खत्री व एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक मौके पर पहुंचे। परिजन का कहना है कि एक साल पहले भी नारायणसिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ा था, जिसका इलाज इंदौर करवाया था।
पत्नी पर शंका रहती थी
आरोपी को पत्नी पर शंका रहती थी, इसलिए उसने हत्या की है। - विजय खत्री, एएसपी, उज्जैन