toc news internet channel
भोपाल 20 दिसंबर 2013। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार शाम पीसीसी में आयोजित पत्रकार-वार्ता में कहा कि व्यापाम परीक्षा घोटाला मप्र के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी हुआ है और इस संबंध में चार-पांच जनहित याचिकायें भी लगी हैं इसलिये उनका हाईकोर्ट से अनुरोध है कि वह इस संवोदनशील मामले में सीबीआई से जांच कराने का आदेश दे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी यही मांग की है।
लक्ष्मीकांत शर्मा के खिलाफ घोटाले का मामला दर्ज
मध्यप्रदेश के पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और अन्य लोगों के खिलाफ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम की ओर से आयोजित संविदा शिक्षक प्रवेश परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर पुलिस के विशेष कार्य बल एसटीएफ ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। संविदा शिक्षकों की वर्ग दो और तीन की प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता शर्मा और दर्जनों अन्य आरोपियों के खिलाफ एक सप्ताह से अधिक समय पहले प्राथमिकी दर्ज की गई है। लेकिन मामला काफी संवेदनशील होने के कारण इसका खुलासा कल रात हो पाया। इस मामले की जांच कर रहे एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं हालाकि सूत्रों ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है।
लक्ष्मीकांत शर्मा के खिलाफ सात और नौ दिसंबर को दो मामले दर्ज किए गए। जिनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें एक वरिष्ठ अधिकारी धनराज यादव का नाम भी शामिल है। तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री शर्मा के अधीन ही व्यापम आता है। और व्यापम के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी, सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा और अन्य आरोपियों के बयानों के आधार पर शर्मा के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस सिलसिले में शर्मा के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। इनके दर्जनों परीक्षार्थियों को भी आरोपी बनाया गया है। त्रिवेदी और महिंद्रा समेत अनेक आरोपी एसटीएफ की हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ जारी है। पूछताछ में ही पता चला है कि तत्कालीन मंत्री शर्मा की सिफारिश पर ही अनेक परीक्षार्थियों को संविदा शिक्षक वर्ग दो और तीन की परीक्षाओं में उत्तीर्ण कराया गया। इन परीक्षार्थियों से काफी पैसा लिया गया है। प्रवेश परीक्षा में गड़बडियों को लेकर एसटीएफ को काफी प्रमाण मिले हैं।
इस मामले के आरोपियों के बयान भी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। अब माना जा रहा है कि शर्मा को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इस बीच व्यापम से जुडी विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में व्यापक घोटाले सामने आने के बाद एसटीएफ सभी मामलों की तह तक जा रही है। ऐसे ही एक मामले में लक्ष्मीकांत शर्मा के करीबी माने जाने वाले भाजपा से जुडे व्यवसायी सुधीर शर्मा को भी एसटीएफ ने तलब किया है। वह कथित तौर पर भूमिगत बताए जा रहे हैं। लक्ष्मीकांत शर्मा विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे और वह पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार में तकनीकी शिक्षा के अलावा उच्च शिक्षा, जनसंपर्क और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री थे। वह हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में सिरोंज से पराजित हो गए हैं।
भोपाल 20 दिसंबर 2013। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार शाम पीसीसी में आयोजित पत्रकार-वार्ता में कहा कि व्यापाम परीक्षा घोटाला मप्र के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी हुआ है और इस संबंध में चार-पांच जनहित याचिकायें भी लगी हैं इसलिये उनका हाईकोर्ट से अनुरोध है कि वह इस संवोदनशील मामले में सीबीआई से जांच कराने का आदेश दे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी यही मांग की है।
लक्ष्मीकांत शर्मा के खिलाफ घोटाले का मामला दर्ज
मध्यप्रदेश के पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और अन्य लोगों के खिलाफ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम की ओर से आयोजित संविदा शिक्षक प्रवेश परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर पुलिस के विशेष कार्य बल एसटीएफ ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। संविदा शिक्षकों की वर्ग दो और तीन की प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता शर्मा और दर्जनों अन्य आरोपियों के खिलाफ एक सप्ताह से अधिक समय पहले प्राथमिकी दर्ज की गई है। लेकिन मामला काफी संवेदनशील होने के कारण इसका खुलासा कल रात हो पाया। इस मामले की जांच कर रहे एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं हालाकि सूत्रों ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है।
लक्ष्मीकांत शर्मा के खिलाफ सात और नौ दिसंबर को दो मामले दर्ज किए गए। जिनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें एक वरिष्ठ अधिकारी धनराज यादव का नाम भी शामिल है। तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री शर्मा के अधीन ही व्यापम आता है। और व्यापम के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी, सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा और अन्य आरोपियों के बयानों के आधार पर शर्मा के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस सिलसिले में शर्मा के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। इनके दर्जनों परीक्षार्थियों को भी आरोपी बनाया गया है। त्रिवेदी और महिंद्रा समेत अनेक आरोपी एसटीएफ की हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ जारी है। पूछताछ में ही पता चला है कि तत्कालीन मंत्री शर्मा की सिफारिश पर ही अनेक परीक्षार्थियों को संविदा शिक्षक वर्ग दो और तीन की परीक्षाओं में उत्तीर्ण कराया गया। इन परीक्षार्थियों से काफी पैसा लिया गया है। प्रवेश परीक्षा में गड़बडियों को लेकर एसटीएफ को काफी प्रमाण मिले हैं।
इस मामले के आरोपियों के बयान भी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। अब माना जा रहा है कि शर्मा को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इस बीच व्यापम से जुडी विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में व्यापक घोटाले सामने आने के बाद एसटीएफ सभी मामलों की तह तक जा रही है। ऐसे ही एक मामले में लक्ष्मीकांत शर्मा के करीबी माने जाने वाले भाजपा से जुडे व्यवसायी सुधीर शर्मा को भी एसटीएफ ने तलब किया है। वह कथित तौर पर भूमिगत बताए जा रहे हैं। लक्ष्मीकांत शर्मा विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे और वह पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार में तकनीकी शिक्षा के अलावा उच्च शिक्षा, जनसंपर्क और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री थे। वह हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में सिरोंज से पराजित हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment