Saturday, December 28, 2013

झलकियां - दिल्ली में 'आप' की सरकार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


toc news internet channel
01:23 PM
मनीष सिसोदिया को PWD, शहरी विकास, एजुकेशन
01:23 PM
केजरीवाल- पावर, फाइनैंस
01:23 PM
कैबिनेट की बैठक शुरू। विभागों का बंटवारा किया गया
01:21 PM
बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को दी बधाई।
01:07 PM
दिल्ली सचिवालय के अपने दफ्तर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

01:05 PM2 बजे कैबिनेट की बैठक

01:03 PMअपनी नीले रंग की वैगन आर में सचिवालय पहुंचे केजरीवाल

12:57 PMदिल्ली सचिवालय पहुंचे केजरीवाल

12:52 PMराजघाट से दिल्ली सचिवालय के लिए निकले अरविंद केजरीवाल

12:51 PMमहात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते मुख्यमंत्री केजरीवाल

12:49 PMमहात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे केजरीवाल

12:45 PMअरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंचे

12:45 PMराजनाथ सिंह ने दी अरविंद केजरीवाल को बधाई।

12:37 PMशपथ ग्रहण समारोह खत्म हुआ

12:37 PMगाने के साथ अरविंद के खत्म किया अपना संबोधन

12:33 PM'इंसान का इंसान से होई भाईचारा, यही पैगाम हमारा'

12:33 PMगीत गा रहे हैं अरविंद केजरीवाल

12:32 PMकेजरीवाल ने दिलाई रिश्वत न लेने-देने की कसम

12:32 PMअरविंद केजरीवाल ने लोगों को कसम दिलवाई, 'मैं कसम खाता हूं कि अपनी जिंदगी में न कभी रिश्वत लूंगा। न कभी रिश्वत दूंगा।'

12:31 PMकोई रिश्वत मांगे तो मना मत करना। हमें बताना।

12:31 PMमैं आज लोगों को शपथ दिलावाऊंगा। अब किसी दफ्तर में जाओ और कोई पैसा मांगे तो मना मत करना उससे सेटिंग कर देना और हमें फोन पर बता देना।

12:30 PMमैं सभी पार्टियों के नेताओं से अपील करता हूं कि अगर आप लोगों को लगता है कि हम लोग जो कर रहे हैं वह देश के लिए कर रहे हैं तो अपनी पार्टी को भूल जाना और हमारे साथ मिलकर काम करना।

12:30 PMहम पैसा कमाने नहीं आए हैं। हम अपना-अपना काम छोड़कर आए हैं। अंत में मैं यह कहना चाहता हूं कि जब अन्ना जी अनशन पर बैठे थे तो लाखों लोग आ गए थे। तब मैंने सोचा कि इतने लोग कहां से आ गए, यह जरूर कुदरत का चमत्कार है। मुझे पूरा यकीन है कि आने वाले 5 साल के अंदर देश फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा।

12:30 PMमेरे ऊपर और मेरे मंत्रियों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हम जाने-अनजाने कोई गलती न करें। हम सफल होंगे या नहीं ये नहीं पता, लेकिन हम कोशिश करेंगे। इस पूरे संघर्ष में सभी लोगों का आह्वान करता हूं।

12:28 PMमंच से बेजीपी नेता हर्षवर्धन की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं हर्षवर्धन जी को जानता हूं वह अच्छे इंसान है। उनकी पार्टी के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।

12:27 PMमेरे ऊपर और मेरे मंत्रियों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हम जाने-अनजाने कोई गलती न करें। हम सफल होंगे या नहीं ये नहीं पता, लेकिन हम कोशिश करेंगे। इस पूरे संघर्ष में सभी लोगों का आह्वान करता हूं।

12:26 PMसच्चाई का रास्ता आसान नहीं होता। कांटों भरा होता है। जैसे आज तक हम सारी चुनौतियों का सामना करते हैं उसी तरह दिल्ली की जनता मिलकर आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करेगी।

12:25 PMकेजरीवाल ने लोगों से अपील की कि हमें कभी घमंड नहीं करना है। कहा- समर्थकों से कहा कि ये बात ध्यान रखें कि हम सेवा करने आए हैं। कभी घमंड न करें। कहीं ऐसा न हो कि कल किसी पार्टी का जन्म हमारा घमंड तोड़ने के लिए हो।

12:24 PMऐसा नहीं है कि सभी लोग भ्रष्ट हैं। बहुत से ईमानदार लोग हैं जो हमारे साथ काम करना चाहते हैं।

12:23 PMहम पिछले ढाई साल से संघर्ष कर रहे हैं। इस संघर्ष में हमने एक साथी संतोष कोली को खो दिया। वह इस संघर्ष के लिए शहीद हो गईं। आज वह जहां कई भी होंगी खुश होंगी।

12:22 PMअन्ना जी मुझसे कहा करते थे कि राजनीति कीचड़ है, लेकिन मैंने उनसे कहा कि इस कीचड़ में घुसकर ही इस गंदगी को साफ करना होगा।

12:20 PMहमारे पास सारी समस्याओं का समाधान नहीं है। हमारे पास जादू की छड़ी नहीं है। पर पूरा यकीन है कि दिल्ली के अगर डेढ़ करोड़ मिल जाएं तो हर समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। हम मिलकर काम करेंगे। डेढ़ करोड़ लोग मिलकर सरकार बनाएंगे और सरकार चलाएंगे।

12:19 PMकेजरीवालः ये हमारी वजह से नहीं हुआ। ये कुदरती करिश्मा है इसके लिए मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं। अभी तो सिर्फ आम आदमी की सरकार बनी है, अभी लड़ाई बहुत लंबी है। केजरीवाल अकेले कुछ नहीं कर सकता।

12:18 PMकेजरीवालः आज आदमी की जीत हुई है। दिल्ली के लोगों ने इस बार चुनावों में बहुत बड़ा काम किया है। लोग निराश हो चुके थे कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता। देश गर्त में जा रहा है। लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोगों ने दिखा दिया कि ईमानदारी से राजनीति की जा सकती है, चुनाव लड़े जा सकते हैं, जीते जा सकते हैं।

12:17 PMआज मैंने और मेरे मंत्रियों ने शपथ नहीं ली बल्कि आम आदमी ने शपथ ली हैः केजरीवाल

12:16 PMबहनों, भाइयों, माताओं-बुर्जुगों... सबसे पहले मेरा नमस्कार, मेरा प्रणाणः केजरीवाल

12:16 PMलोगों को संबोधित करने के लिए मंच पर हैं केजरीवाल

12:15 PMभारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं केजरीवाल

12:15 PMकेजरीवाल अपने सभी मंत्रियों के साथ मंच पर हैं और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं

12:14 PMजन गण मन के साथ खत्म हुआ शपथ समारोह

12:13 PMसभी मंत्रियों ने ली शपथ

12:11 PMपेशे से इंजिनियर 34 साल के सौरभ भारद्वाज ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ

12:09 PMगिरीश सोनी मंच पर। शपथ ले रहे हैं सोनी

12:07 PMशपथ ले रही हैं राखी बिड़ला। 25 साल की राखी पेशे से पत्रकार हैं।

12:07 PMशपथ लेने से पहले भारत माता की जय का नारा लगाया राखी बिड़ला ने

12:05 PMसत्येंद्र जैन को शपथ दिलाई जा रही है

12:03 PMपेशे से वकील सोमनाथ भारती ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ

12:02 PMमनीष सिसोदिया ने ली शपथ। अब सोमनाथ भारती मंच पर

12:01 PMअब मनीष सिसोदिया ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ

12:00 PMदिल्ली के मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल


12:00 PMदिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल ने ली शपथ

11:58 AMमुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं अरविंद केजरीवाल

11:58 AMशपथ ले रहे हैं अरविंद केजरीवाल

11:57 AMउपराज्यपाल ने केजरीवाल को शपथ के लिए मंच पर बुलाया

11:55 AMरामलीला मैदान पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद

11:55 AMजन गण मन की धुन के साथ... शपथ समारोह कार्यक्रम शुरू

11:53 AMलेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग सीधे मंच की ओर बढ़े। साथ में हैं अरविंद केजरीवाल बाकी साथी विधायकों- मनीष सिसोदिया, राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज के साथ

11:51 AMउपराज्यपाल नजीब जंग रामलीला मैदान पहुंचे

11:49 AMमेट्रो से चलने पर आप नेता संजय सिंह ने कहा, आम आदमी के लोग हैं। आम आदमी की तरह आएंगे।

11:45 AMअभी-अभी योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया। रामलीला मैदान पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं। बाराखंभा मेट्रो स्टेशन पर उत्साही आप समर्थकों ने घेरा। समर्थकों की भीड़ मानो कुचल ही देगी।

11:37 AMरामलीला मैदान पहुंचे अरविंद केजरीवाल

11:36 AMनीले रंग की वैगर आर कार में रामलीला मैदान जा रहे हैं अरविंद केजरीवाल

11:34 AMशपथ के लिए रामलीला मैदान पहुंचने वाले हैं केजरीवाल और उनके नेता

11:33 AMबीजेपी नेता हर्षवर्धन रामलीला मैदान में पहुंचे हुए हैं।

11:31 AMशपथ लेने के बाद लोगों को संबोधित कर सकते हैं अरविंद केजरीवाल

11:31 AM'नज़र न लगे किसी की...' नींबू-हरी मिर्च की माला लेकर केजरीवाल के स्वागत में रामलीलाल मैदान में खड़ा एक शख्स।

11:25 AMरामलीला मैदान पर लोगों की भारी भीड़ अरविंद केजरीवाल और दूसरे नेताओं का इंतजार कर रही है।

11:22 AMबाराखंभा मेट्रो स्टेशन पहुंचे केजरीवाल

11:21 AMमेट्रो स्टेशन पर आज हर तरफ भीड़ नज़र आ रही है। आम आदमी मेट्रो में नहीं चढ़ पाया आज।

11:19 AMप्रगति मैदान से निकल चुकी है मेट्रो। बाराखंभा मेट्रो स्टेशन पर उतरकर रामलीला मैदान के लिए निकलेंगे केजरीवाल और साथी

11:07 AMबाराखंभा मेट्रो स्टेशन के बाहर समर्थकों काफी उत्साह में दिखे।

11:04 AMबाराखंभा मेट्रो स्टेशन के केजरीवाल और मंत्रियों का इंतजार कर रहे हैं समर्थक

11:01 AMआम आदमी को आज अपना 'नायक' मिल गया है। समर्थकों के हाथ में ये पोस्टर्स कुछ ऐसा ही कह रहे हैं।

10:59 AMकौशांबी मेट्रो स्टेशन पर भीड़ से अफरातफरी का माहौल नज़र आ रहा है। लोगों का कहना है कि आज से पहले इस स्टेशन पर इतनी भीड़ नहीं देखी।

10:51 AMकौशांबी मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की भारी भीड़

10:50 AMकेजरीवाल कौशांबी मेट्रो स्टेशन पहुंचे

10:44 AMअरविंद केजरीवाल और दूसरे मंत्रियों के साथ शपथ समारोह में जाने के लिए मेट्रो स्टेशन के बाहर जमा हुए लोग।

10:43 AMकेजरीवाल ने कहा, 'यह स्वतंत्रता की दूसरी लड़ाई है। यह आम आदमी की ऐतिहासिक जीत है। अब ऐक्शन शुरू होगा।'

10:40 AM"आज आम आदमी की जीत है"
-

10:39 AMरामलीला मैदान जाने के लिए घर से निकले अरविंद केजरीवाल

10:36 AMअन्ना ने ईमेल भेजकर केजरीवाल और मंत्रियों को बधाई दी

10:22 AMकेजरीवाल के शपथ समारोह के लिए तैयार मंच

10:19 AMसत्येंद्र जैन: हेल्थ। गिरीश सोनी : ट्रांसपोर्ट। सोमनाथ भारती : फूड एंड सप्लाई।

10:19 AMराखी बिड़ला : महिला और बाल विकास। सौरभ भारद्वाज : आईटी।

10:19 AMसूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल: गृह, बिजली, वित्त, प्लॉनिंग इंप्लिमेंटेशन। मनीष सिसोदिया : पीडब्ल्यूडी, अर्बन डिवेपलमेंट, एजुकेशन।

10:15 AMकुमार विश्वास ने कहा, एक दिन आम आदमी लाल किले पर भी झंडा फहराएगा।

10:15 AMरामलीला मैदान की ओर जाते हुए कुमार विश्वास

09:53 AMमनीष सिसोदिया केजरीवाल के घर जाने के लिए निकले। साढ़े दस बजे दोनों रामलीला मैदान के लिए रवाना होंगे।

09:04 AMकेजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए रामलीला मैदान में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है।

08:09 AMसाढ़े दस बजे अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ कौशांबी से मेट्रो पर सवार होंगे और साढ़े ग्यारह बजे तक वह रामलीला मैदान पहुंच जाएंगे।

08:06 AMजिस मंच से केजरीवाल शपथ लेंगे उसे फूल-मालाओं से सजाया गया है। मंच पर जो व्यवस्था की गई है, उसके अनुसार पहली पंक्ति में उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव बैठेंगे। पीछे की तरफ मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी।

08:05 AMमाना जा रहा है कि सुबह 9 बजे से रामलीला मैंदान में लोगों का प्रवेश शुरू हो जाएगा और साढ़े 11 बजे तक सभी को अपनी सीटों पर बैठ जाना होगा। शपथ ग्रहण समारोह 12 बजे शुरू होगा। सरकारी आयोजन 20 से 25 मिनट का होगा।

08:05 AMकेजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में रात भर तैयारी चली। दस एकड़ में फैले रामलीला मैदान में कुर्सियां आदि लगाने का काम देर रात तक जारी था।

08:04 AMशपथ ग्रहण कार्यक्रम खत्म होने के तुरंत बाद अरविंद दिल्ली सचिवालय जाकर काम शुरू कर देंगे। इससे पहले वह राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि भी देंगे। पदभार संभालने के पहले ही दिन अरविंद कुछ बड़े फैसले कर सकते हैं। दोपहर में 2 बजे उनकी कैबिनेट की पहली मीटिंग है, जिसमें बड़े फैसलों पर मुहर लगाई जा सकती है।

08:03 AMपहली बार कोई मुख्यमंत्री अपने सहयोगियों के साथ मेट्रो से शपथ लेने के लिए जाएंगे। यह भी पहली बार है कि नई सरकार के गठन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने बाकायदा अखबारों में विज्ञापन देकर दिल्ली की तमाम आम जनता को इस कार्यक्रम में शामिल होने का खुला न्योता दिया है।

08:03 AMदिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। अरविंद की कैबिनेट के किस मंत्री को कौन-सा विभाग मिला है, इसके बारे में भी केजरीवाल आज ही बताएंगे।

08:03 AMदिल्ली में आज आम आदमी पार्टी की सरकार की ताजपोशी होगी। अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट में शामिल सभी 6 मंत्री आज दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में एक साथ शपथ लेंगे।sabhar----

No comments:

Post a Comment

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news