TOC NEWS
जिले मे रेत डंपर मलिको ने अब प्रत्येक थानो को प्रतिमाह एक निधारित राशि तय कर ली है जैसे शरब ठेकेदार ने गांव गांव बिक रही शरब मे हर थाने को एक निधारित राशि तय कर दी जिसके चलते पूरे हरदा व होशंगाबाद जिले मे बैखौफ गावं गावं देशी विदेशी शरब खुले आम बिक रही है पुलिस विभाग की कायॅ प्रणाली को लेकर आये दिन समाचार पत्रो मे खबरे छापती है मगर अवैध वसूली का कारोबार धडल्ले से चल रहा है जिले मे अवैध धंधे का सरंक्षण छुटट भैया नेता कर रहे है ओर अधिकारी भी शायद नेताओ को खुश रखने के लिए सौदा करना उचित समझ रहे है अब अगर स्वाथॅ को त्यागना है तो ही इन अवैध कायो पर अंकुश लग पाना संभव है.
ङी एस चौहान
हरदा 9826293018