TOC NEWS @ www.tocnews.org
इंडिया और इंग्लैंड के बिच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का शुरुवात हो गया है I पहला मैच इंग्लैंड के बर्मिघम में खेला जा रहा है, जिसका आज दूसरा दिन था I इस मैच में आज बहुत से रिकॉर्ड बने है I विराट कोहली ने इंग्लैंड में पहली बार कप्तान के रूप में शतक लगा कर इतिहास रच दिया है I इंग्लैंड की धरती पर कोहली का ये पहला शतक है I इससे पहले कोहली ने कभी भी इंग्लैंड में शतक नहीं लगाया था I कोहली का टेस्ट मैचों में ये 22वा शतक है I
आप को बतादे की कोहली ने अपनी इस पारी में ( 225 ) गेंदों पर ( 149 ) रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली है I कोहली की यह पारी इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्युकी जहा टीम इंडिया का एक तरफ से विकेट गिर रहा था तो वही कोहली दूसरी तरफ क्रीज पर डटे रहे I इस तरह से कोहली ने अपने फॉलोवर्स को बता दिया की , अभी भी मेरा बल्ला रनो का भूखा है I
इस तरह टीम इंडिया इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 287 रनो के लक्ष्य को भी पूरा नहीं कर पायी और 274 रनो पर आलआउट हो गयी I टीम इंडिया के तरफ से विराट कोहली के (149 ) रनो के अलावा मुरली विजय ( 20 ) शिखर धवन (26) और हार्दिक पंड्या ( 22 ) ने सिर्फ इतने ही रनो का योगदान कर पाये I
आप को बता दे की इंग्लैंड की टीम ने भी अपनी दूसरी पारी की शुरुवात कर दी है I दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने 3.4 ओवर में 9 रन पर एक विकेट गवा दिया है I इस तरह इंग्लैंIड की टीम को 22 रनो का लीड मिल गया है I अब देखते है की खेल के तीसरे दिन क्या होता है I