गाडरवारा : कलेक्टर नगर परिषद् के कार्या की ली जानकारी, किया निरीक्षण, अस्पताल भी पहुंचे |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
सालीचौका। स्थानीय नगर परिषद् कार्यालय का कलेक्टर अभय वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डी. एस भदौरिया एवं प्रषासनिक अमले ने पहुंचकर निरिक्षण किया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी ली और नगर परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली वहीं सवल योजना मुख्यमंत्री स्वराजगार योजना का फीडबेक लिया नगर परिषद के कर्मचारियों को निर्देष दिये
कि व्यवस्था दुरूस्त बनाये रखे नागरिको को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सफाई व्यवस्था एवं पेयजल सप्लाई निरंतर जारी रहे इसका ध्यान रखा जाये नगर में पेयजल के साधन कितने हैडपंप है वाटर सप्लाई की जानकारी ली वही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहीयों ने कलेक्टर से चर्चा कर कहॉं कि भवन निर्माण के लिए दूसरी किस्त अभी तक जारी नहीं हुई है। बरसात में हितग्राही मकान को तुड़वाकर लोग पन्नी तान कर रह रहे है जल्द ही दूसरी किस्त दिलवायी जाए। वहीं नवगत पुलिस अधीक्षक डी एस भदौरिया ने स्थानीय उपथाने का निरीक्षण भी किया एवं कानून व्यवस्था चाकचौंवद इसके लिए प्रभारी को निर्देष दिये गये।
अस्पताल पहुॅचकर व्यवस्थाओ का लिया जायजा
कलेक्टर अभय वर्मा के साथ एस.डी.एम सोनम जैन तहसीलदार संजय नागवंषी ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का पहुॅचक निरीक्षण किया वहॉ पर कलेक्टर ने अस्पताल का जायजा लेते हुए व्यवरूथाऐ देखी और मरीजो का हॉल भी जाना मरीजो से बात करते हुए पूछा कि यहॉ पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐ मिल रही है कि नही वही डॉक्टरो को अस्पताल परिसर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त बनाये रखने आदेषित किया और वहीं दवाईयों के भंडारण के बारे डाँ. एस के गुप्ता से पूछा वहीं 108 गाड़ी की भी मांग की गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना से बन रहे भवनो का किया अवलोकन
नगर में प्रधानमंत्री आवासो को भी देखा कलेक्टर ने हितग्राहीयों से चर्चा की और हितग्राहीयो से भवन निर्माण संबंधी जानकारी ली ग्रामीणो से रूव रूह होते हुए नगर परिषद द्वारा प्रधानमंत्री आवासो के कितने भवनों का निर्माण हो रहा है जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजीव लोचन कटारे ने बताया कि अभी 700 हितग्राहीयों के भवनो का निर्माण जारी है वाकि के लोग बारिष बाद भवनो का निर्माण करगें कलेक्टर ने आदेषित किया कि भवनो का निर्माण षासन के मापदंडो के अनुरूप ही करवाये कलेक्टर एवं प्रषासनिक अमला करीब 1 घंटे तक नगर परिषद की जानकारिया लेता रहा।
ये रहे मौजूद
कलेक्टर के निरीक्षण दौरान जनपद सी ओ प्रतिभा परते, तहसीलदार संजय नागवंषी, एस डी ओ की सुमित केरेक्ट्टा, टी आई संजय दुबे, सब इंजिर्नियर दीपक दुबे, उप थाना प्रभारी मदन लाल मरावी, आर आई अनिल उपाध्याय एवं पटवारियों के अलावा नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।