TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी : 9993159460
थाना खिमलासा श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर , श्रीमान उप महानिरीक्षक सागर जोन सागर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में अबैध शराब विक्रय करने बाले के विरुद्ध कार्यबाही के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महोदय , सागर एबं श्रीमान एस डी ओ पी महोदय खुरई जिला सागर के निर्देशन में थाना खिमलासा पुलिस द्वारा दिनांक 06/10/2018 को एक संफेद रंग की मैक्समो मिनी बेन गाड़ी क्रमांक एमपी 15 बीए 1436 मैं कुछ व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर खुरई तरफ आ रहे है
जो ग्राम हलउ जा रही है जो उक्त गाड़ी को पकड़ने के लिए हलऊ रोड पर कारसदेव के चबूतरा मोड पर ग्राम भुगवाली के पास छिप कर उक्त गाड़ी के आने का इंतजार करने लगे जो कुछ देर बाद उक्त गाड़ी आती दिखी जिससे रोका तो उसमें से एक व्यक्ति कूंद कर भाग गया जिसको पीछा करने की कोशिश की जो पकड़ में मैं नही आया और भाग गया एबम गाड़ी चालक व्यक्ति को पकड़ा एबम उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अमर सिंह पिता राजेश उर्फ राजू राजपूत उम्र 28 साल निवासी हलऊ थाना खिमलासा का होना बताया
जिसकी गाड़ी चैक की गई तो गाड़ी के बीच मैं 08 पेटी देशी मदिरा मसाला की एबम 04 पेटी प्लेन शराब की रखे मिला जो प्रत्येक पेटी में 50-50क्वाटर कुल 600 क्वाटर एबम कुल 108 लीटर शराब कीमत 45000 रूपए की रखे मिला जिससे उक्त शराब ले जाने ले संबंध में बैध लायसेंस चाहा गया जो कोई लायसेंस का होना नही बताया जो आरोपी का यह कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से मौके पर ही आरोपी का नाम पता पूछा जिसने उसका नाम प्रदीप राजपूत बताया है जो भाग आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 150/18 धारा 34/(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । एबम आरोपी से शराब प्राप्त होने के स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है
जो टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक विनय सिंह तोमर आर0 ,धर्मेंद्र शर्मा , अनिल झा धरमदास कुशवाहा , हेमंत तिवारी ने आरोपी की धरपकड़ एबम कार्यवाही में अहम योगदान रहा है ।