Name - vishnu sharma
Town - nagda
Dist- ujjain
Mob - 8305895567
Date 7 June 2019
Town - nagda
Dist- ujjain
Mob - 8305895567
Date 7 June 2019
गोल्डन केमिकल के पास सड़क योजना के अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन की कार्यवाही |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाई MPRDC को भेजी जानकारी
नागदा - एमपीआरडीसी लिमिटेड उज्जैन द्वारा पत्र दिनांक 6 जून 2019 को अवगत कराया है कि उज्जैन उन्हैल नागदा जावरा मार्ग का अतिक्रमण दिनांक 11 अप्रैल 2019 को प्रशासन पुलिस अधिकारी नगर परिषद नागदा एवं मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की संयुक्त टीम द्वारा हटाया गया था उक्त मार्ग पर एक दो स्थान पर कुछ पक्के निर्माण हैं .
उक्त स्थानों पर राजस्व अभिलेखन तथा भू -अर्जन अभिलेख अनुसार सीमांकन कर पंचनामा तैयार किया जाना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की उक्त निर्माण शासकीय भूमि अथवा उनकी स्वयं की निजी भूमि पर है ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सके । मौके पर सीमांकन कर अतिक्रमण चिन्हित कर तथा सीमांकन कायम हेतू निम्नानुसार दल गठित किया गया।
आज दोपहर 10.30 बजे से 5.30 बजे तक चली कार्यवाही नागदा बायपास पर गोल्डन केमिकल के पास सड़क योजना के अंतर्गत सीमांकन की कार्यवाही की गई।
आज नागदा तहसीलदार श्री राजाराम करजरे ,राजस्व निरीक्षक श्री मदनलाल उइके नागदा, श्री अनील शर्मा कस्बा पटवारी नागदा , श्री मिर्जा नाहीद बेग कस्बा पटवारी नागदा व श्री मनोहर पाटीदार कस्बा पटवारी उन्हेल, एमपीआरडीसी की टीम ने जब नपती की तो उसमे गोल्डन केमिकल ट्रांसपोर्ट की बिल्डिग जो गुलज़ारी लाल त्रिवेदी की हो कर एक हिस्सा नागदा की ओर 3 फिट व उज्जैन की ओर का 7 फिट दूसरा त्रिवेदी ट्रांसपोर्ट 7 फिट का कोना व तीसरा रमेश मोहनलाल चाय की दुकान का 5 फिट अतिक्रमण मे आ रहा है।
जिन लोगो का हिस्सा अतिक्रमण मे आ रहा है उनको एमपीआरडीसी को कार्यवाही के लिए जानकारी भेज दी गई । 24 घंटे का अलटीमेटम नोटिस जारी किया गया जिसमे जगह खाली करने का आदेश दिया है।