अवैध कारोबार में नहीं लग रही है रोक तस्करों के बढ़े हुए हैं हौसले |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
कटनी ढीमरखेड़ा के अंतर्गत सूत्रों के मुताबिक ग्राम दशरमन, सुनारखेड़ा, सिलौडी, एवं अन्य स्थानों पर रेत तस्करों द्वारा अवैध ढंग से अनेकों जगह रेत का भंडार कर रखे हुए हैं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नजर अंदाज कर तस्करों का मनोबल बढ़ा रहे हैं ।
आज ग्राम पंचायत दशरमन में हायर सेकंडरी स्कूल के सामने वाले मैदान में लगभग 20से 25 टाली का भंडार होगा इसी प्रकार से अनेकों जगह यही स्थिति बनी हुई है। तस्करों द्वारा अवैध तरीके से नाईटी में ही रेत चोरी कर क्षेत्र में ब्यापार करने एवं भंडारन करना मूल उद्देश्य बनचुका है।
प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे क्षेत्र में अवैध कारोबार मैं नहीं लग पा रहा है अंकुश। रेत माफिया ,भू माफिया, अवैध पैकारी, पशु तस्कर थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र ,थाना उमरिया पान क्षेत्र में फल फूल रहा है व समस्याओं का अंबार बना हुआ है।