TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी ढीमरखेड़ा. जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बम्हनी पंचायत के सरपंच सचिव के ऊपर जनपद सदस्य भारत लाल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों से सांठगांठ कर पंचायत के कार्यों में पूर्व से वर्तमान स्थिति तक घोर अनियमितता की जा रही हैं
प्रशासकीय अधिकारी नजरअंदाज करते हुए चले आ रहे है शिकायतकर्ता की ओर ध्यान नहीं देते हैं जिसके चलते ग्राम में अशांति का माहौल बना हुआ है कार्यों में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता नहीं है ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन बस दिया जाता है लेकिन पूर्णता सरपंच सचिव का ही सहयोग किया जाता है जिसके चलते शौचालय निर्माण, इंदिरा आवास, सीसी रोड निर्माण एवं अन्य कार्यों में सरपंच की मनमानी के चलते कार्यों में गुणवत्ता नहीं है।
शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए कार्य किया गया अत्यंत सोचनीय विषय है क्या कारण हो सकता है कि प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर सरपंच का अत्याधिक दबाव बना।
शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार
शौचालय निर्माण में सरपंच सचिव एक ही व्यक्ति सुशील पिता जगन्नाथ, बसंत पिता नेमचंद को सन 16, 17 में दो बार राशि दिलाई । रज्जी बाई पति रामप्रसाद का शौचालय बना नहीं फर्जी तरीके से राशि सरपंच सचिव द्वारा आहरण किया गया हितग्राही को जानकारी नहीं।
मृत् व्यक्ति के नाम की राशि निकालना
1 वर्ष पूर्व मृत रोहिणी पिता मंगल काछी के नाम शौचालय की राशि निकाल ली गई।
इंदिरा आवास में बंदरबांट
रामविशाल पिता दरबारी को सन 10,11 व सन 12, 13 में दो वार इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया गया जोकि नियम विरुद्ध है।
जॉब कार्ड में फर्जी हाजिरी
जॉब कार्ड क्रमांक 163 सोनाली, रामनाथ, के नाम पर फर्जी हाजिरी डालकर राशि की निकासी की गई।
एक फूल दो माली
वर्तमान की स्थिति में बम्हनी
पंचायत के ग्राम कुदवारी में सीसी रोड निर्माण लगभग 11 लाख स्वीकृति 24-8- 2019 निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसमें रोलर, पन्नी का उपयोग नहीं किया गया। खजूर कंपनी की सीमेंट का मसाला बनवा कर मिट्टी के ऊपर वेश डालकर रोड का निर्माण किया जा रहा है। पूर्व में भी दिनांक 29-12-2018 मैं सीसी रोड निर्माण कार्य इसी जगह पर लगभग 3 तीन लाख राशि का रोड मार्ग निर्माण किया जा चुका है जबकि वहां पर पूर्व का कार्य नहीं दिखाई दे रहा एवं निर्माण कार्य में जमकर बंदरबांट हो रहा है।
इनका कहना
शिकायत प्राप्त हुई है जांचकर दोषी पाते जाने पर उचित नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद ढीमरखेड़ा
के के पांडे
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद ढीमरखेड़ा
के के पांडे