देश में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामले, दिल्ली में 24 घंटे में 4,454 नए केस- 121 लोगों की मौत
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036
देश में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे है. दिल्ली में हालात इतने खराब हैं, कि हर दिन मामलों में तेजी देखी जा रही है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,454 नए मामले सामने सामने आए हैं. वहीं संक्रमण से एक दिन में 121 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 7,216 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर वापस लौट चुके हैं.
दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 37,329 एक्टिव मामले हैं, जिलके साथ कोरोना के 5,34,317 कुल मामले हो चुके हैं, वहीं वायरस संक्रमण से अबतक 8,512 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 4,88,476 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में नहीं थम रहे कोरोना के मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2,067 नए मामले सामने आए है, जिसके साथ कुल मरीजों की तादाद 5,28,833 हो गई है, वहीं एक दिन में 23 मौतों के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 7,582 हो गया है. पूरे राज्य में 4,97,475 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल 32,776 एक्टिव मामले हैं.
यूपी में कोरोना से एक दिन में 23 मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 4,153 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 17,84,361 हो गया है, वहीं एक दिन में 30 मौतों के साथ कुल 46,653 मौतें हुई हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से एक दिन में 3,729 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही वाले ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 16,54, 793 हो गई है. महाराष्ट्र में फिलहाल 81,902 सक्रिय मामले हैं.
कोरोना से 16,54,793 लोगों ने जीती जंग
प. बंगाल में कोरोना के 3,557 नए मामले सामने आने के साथ ही, कुल मामले 4,59,918 हो गए हैं, वहीं 3,687 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ ही ठीक होने वाले कुल मरीजं का आंकड़ा 4,26,816 हो गया है. वहीं राज्य में 47 मौतों के साथ ही कुल 8,072 हो गई है. वहीं राज्य में फिलहाल कुल 25,030 एक्टिव मामले हैं.