![]() |
सिवनी हवाला लूट कांड: DSP पंकज मिश्रा और हेड कांस्टेबल सहित चार अरेस्ट |
सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बालाघाट DSP पंकज मिश्रा, साइबर सेल के कॉन्स्टेबल प्रमोद सोनी, कटनी के पंजू गिरी गोस्वामी और निलंबित SDOP पूजा पांडे के जीजा वीरेंद्र दीक्षित को गिरफ्तार किया। सभी को सिवनी न्यायालय में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जांच में आंतरिक सूचना के दुरुपयोग से 3 करोड़ की हवाला रकम लूटने का खुलासा हुआ है.
मध्य प्रदेश के सिवनी हवाला लूट कांड में एसआईटी ने दो पुलिस अधिकारियों समेत दो करोबारी को गिरफ्तार किया है. डीएसपी पंकज मिश्रा समेत प्रधान आरक्ष प्रमोद सोनी और हवाला करोबारी को एसआईटी ने अरेस्ट किया है. प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी जबलपुर में क्राइम ब्रांच में पदस्थ है. हवाला करोबारी पंजू गोस्वामी, वीरेंद्र दीक्षित को भी गिरफ्तार किया गया है. वीरेंद्र दीक्षित डीएसपी पूजा पांडे का रिश्तेदार हैं. एसआईटी ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनको दो दिन की रिमांड पर लिया गया है.
हवाला करोबारी पंजू गोस्वामी ने प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी को रकम की सूचना दी थी. प्रमोद सोनी ने डीएसपी पंकज मिश्रा और फिर पंकज मिश्रा ने पूजा पांडे को सूचना दी थी. सिवनी में करीब 3 करोड रुपए हवाला की रकम को लूटने का पुलिस कर्मियों ने प्लान बनाया था. सीएसपी पूजा पांडे समेत 11 पुलिस कर्मी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. 1.45 करोड़ पुलिस और 1.25 करोड़ हवाला करोबारी से जब्त हुई है. यह घटना 8- 9 अक्टूबर की रात में घटित हुई थी.
चारों आरोपी दो दिन की रिमांड पर
मामले में पहले ही सीएसपी पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लूट से 1.45 करोड़ रुपये पुलिसकर्मियों से और 1.25 करोड़ हवाला कारोबारियों से जब्त हुए थे. जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि SIT की जांच में पाया गया कि आंतरिक सूचना के दुरुपयोग से इस कांड को अंजाम दिया गया. सभी आरोपियों से पूछताछ की गई है. अभी मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनको दो दिन की पुलिस रिमांड में रखा गया है.
आरोपियों को ऐसे किया गया अरेस्ट
जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने पहले प्रमोद सोनी व पंजू गोस्वामी को गिरफ्तार किया फिर सिवनी पुलिस की टीम देर रात बालाघाट के कंसगी में तैनात हॉक फोर्स के डीएसपी पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया. वहीं अब चारों लोगों को दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.


No comments:
Post a Comment