![]() |
| थाना रांझी एवं खमरिया अंतर्गत हुई 2 लूटों का खुलासा, बुजुर्ग महिला से सोने की चेन एवं झुमकी छीनने वाले दोनों लुटेरे पुलिस गिरफ्त में |
सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर. थाना खमरिया में दिनांक 3-9-25 को राहुल रजक उम्र 30 वर्ष निवासी मटामर महरहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सेंटिंग का काम करता है दिनांक 3-9-25 की सुबह लगभग 11 बजे अपनी मोटर सायकल हीरो सीडी डीलक्स से सेटिंग की पटिया लेने मटामर से रांझी जा रहा था तभी रास्ते में चुलभा के पास तीन अज्ञात लड़के उसे रोक कर बोले कि जो भी पैसे रखे हो निकालो, उसने कहा पैसे नहीं है इसी बात पर तीनों मारपीट करने लगे एक लड़के ने ब्लेड जैसी चीज से हमलाकर उसकी दाहिनी जांघ में चोट पहुंचा दी तथा उसकी शर्ट की जेब में रखे 5 हजार रूपये उन लोगों ने छीन लिये वह घबराकर अपनी गाड़ी लेकर जंगल झाड़ियों तरफ भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 309(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना रांझी में दिनांक 14-11-25 की दोपहर में श्रीमति रामकली रजक उम्र 78 वर्ष निवासी तुलसीनगर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह लगभग 11-45 बजे अपने घर के सामने कुर्सी लगाकर बैठी थी तभी बड़ा पत्थर सरस्वती स्कूल तरफ से मोटर सायकल में 2 लड़के आये, पीछे बैठा लड़का नीली कलर की टोपी लगाये था जिसकी उम्र लगभग 26-27 वर्ष होगी जो गाड़ी से उतरकर उसके पास आकर उससे बांस का टुकड़ा मांगने लगा, उसने मना किया.
तभी उक्त लड़का उसके गले में पहनी सोने की चैन छीनने लगा, उसने विरोध किया तो बलपूर्वक उसके वायें तरफ के कान में पहनी हुयी सोने की झुमकी एवं गले में पहनी हुई सोने की चैन कुल कीमती लगभग 60 हजार रूपये की लूट कर मोटर सायकल में बैठकर सेंट ग्रेबियल स्कूल तरफ भागने लगे उसके पड़ौसी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनों लड़के तेजी से भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 780/25 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड यू 4558 के मालिक के सम्बंध मे पतासाजी करते हुये मोटर सायकिल मालिक को चिन्हित कर पूछताछ करने पर मोटर सायकिल के मालिक ने बताया कि मेरी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 20 जेडयू 4558 को मेरे परिचित के मोहन चौधरी और मनीष बिराहा एक घण्टे के लियें मांग कर ले गये थे।पतासाजी करते हुये पुरानी बस्ती से दबिश देते हुये दोनों संदेही मोहन चौधरी और मनीष बिरहा को पकड़ा गया पूरा नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम मनीष बिरहा उम्र 36 वर्ष निवासी गोराबाजार, मोहन चौधरी उर्फ चोटी उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती झण्डा चौक रांझी बताये, सघन पूछताछ करने पर तुलसी नगर रांझी से एक महिला से सोने की चेन एवं एक कान की झुमकी छीनना स्वीकार किये आरोपी मोहन की निशादेही पर मोहन के घर से लूटी हुई सोने की झुमकी एवं आरोपी मनीष की निशादेही पर मनीष के घर से एक सोने की चेन तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल जप्त की गई।आरोपियों ने सघन पूछताछ करने पर दिनांक 03/09/2025 को अपने साथी शनि राने के साथ मिलकर मटामर थाना खमरिया में भी लूट की करना स्वीकार किये आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये और पूछताछ हेतु थाना खमरिया पुलिस द्वारा पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी मोहन चौधरी आपराधिक प्रवृति का है जिसके विरूद्ध पूर्व चोरी मारपीट, एवं आर्म्स एक्ट सहित 15 अपराध पंजीबद्ध है।अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गई -रांझी के अपराध क्रमांक 780/2025 धारा 309 (4) बीएनएसथाना खमरिया के अपराध क्रमांक 286/2025 धारा धारा 309(4) बीएनएसनाम पता गिरफ्तार आरोपी -1- मनीष बिरहा पिता राजेश बिरहा उम्र 36 वर्ष निवासी गोराबाजार2- मोहन चौधरी उर्फ चोटी पिता सुखलाल चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती झण्डा चौक रांझीजप्ती - सोने की चेन वजनी 06 ग्राम, एक कान की सोने की झुमकी वजनी 05 ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त स्पेलेण्डर मोटर साईकिल एमपी 20 जेड यू 4558 कुल कीमती लगभग 02 लाख रुपये के।
उल्लेखनीय भूमिका - लूट की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर छीने हुये सोने के जेवर एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करने में थाना प्रभारी रांझी श्री उमेश कुमार गोल्हानी, उप निरीक्षक मयंक यादव, प्रधान आरक्षक चन्द्रभान सिंह, पुरुषोत्तम अहिरवार, आरक्षक मनीष पटेल, अभिषेक मिश्रा, सायबल सेल के उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी, आरक्षक अजय सिंह मरावी की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:
Post a Comment