![]() |
विश्व धरोहर सप्ताह: रानी दुर्गावती संग्रहालय में हेरिटेज वॉक और कार्यशाला का आयोजन |
सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर. पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा भंवरताल के समीप स्थित रानी दुर्गावती संग्रहालय में 19 नवंबर से 25 नवंबर तक 'विश्व धरोहर सप्ताह' मनाया जायेगा। इसके तहत रानी दुर्गावती संग्रहालय में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सबसे खास आयोजन 20 नवंबर को होगा, जिसमें सुबह 9.30 बजे सिविक सेंटर से संग्रहालय तक 'हेरिटेज वॉक' निकाली जाएगी। इसके बाद संग्रहालय की कला वीथिका में 'पुरातत्व एवं पर्यटन' पर व्याख्यान और मूर्तिकला कार्यशाला का आयोजन होगा। इसके अगले दिन 21 नवंबर को सुबह 11बजे से स्कूली छात्र-छात्राओं की मूर्ति कला पर आधारित कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
यूनिसेफ के 'विश्व बाल दिवस' के मौके पर 19 और 20 नवंबर को रानी दुर्गावती संग्रहालय और स्मारक नीली रोशनी से जगमगाएंगे। उप संचालक पुरातत्व के एल डाभी के अनुसार विश्व धरोहर सप्ताह के उपलक्ष्य में 19 से 25 नवंबर तक संग्रहालय में आम नागरिकों का प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।


No comments:
Post a Comment