![]() |
ओमती थाना अंतर्गत पिस्टल सहित पकडा गया 1 आरोपी,1 पिस्टल,1 कारतसू एवं मोटर सायकिल जप्त |
जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर: थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि दिनॉक 26-11-25 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि उडिया मोहल्ला ओमती नाला के पास एक युवक अपने पास पिस्टल रखे किसी ग्राहक के इंतजार मे खडा है।
सूचना पर तत्काल दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का एक मोटर सायकिल पर बैठा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम तरूण उर्फ अमन सोनकर उम्र 19 वर्ष निवासी रानीताल देशीकलारी के पास लार्डगंज बताया जो तलाशी लेने पर कमर मे दाहिनी ओर लोवर मे एक देशी पिस्टल खोंसे मिला जिसे खोलकर चैक करने पर मैग्जीन में 1 कारतूस लोड होना पाया गया ।
आरोपी के कब्जे से देशी 1 पिस्टल कारतूस सहित एवं एक सुजकी जिक्सर मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ पकडने में उप निरीक्षक शिवगोपाल, प्रधान आरक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र, आरक्षक अंकेश, राजवीर, मनीष बघेल, की सराहनीय भूमिका रही.


No comments:
Post a Comment