![]() |
राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की संभागायुक्त द्वारा समीक्षा |
सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
कमिश्नर श्री धनंजय सिंह द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी कलेक्टर के साथ दिनांक 15 नवंबर को
जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की विस्तृत एवं विभाग वार समीक्षा की गई। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के समापन वर्ष पर माननीय मुख्यमंत्री जी का दिनांक 15 नवंबर को जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होना प्रस्तावित है। समीक्षा बैठक में संभाग अंतर्गत सभी जिलों के कलेक्टर्स एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला अधिकारियों सहित वर्चुअली रूप से सम्मिलित रहे।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर जबलपुर द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में बिन्दुवार अवगत कराया गया कि उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले हितग्राहियों के आवागमन हेतु आवश्यक परिवहन व्यवस्था की जा रही है । कार्यक्रम में संभाग के तथा अंचल के अन्य सभी ज़िलों से हितग्राही सम्मिलित होंगे।
विभिन्न क्षेत्रों से कार्यक्रम स्थल गैरिसन ग्राउंड जबलपुर पर आने वाले वाहनों के लिए कलर कोडिंग के साथ पृथक- पृथक पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गयी है। आयोजन स्थल पर उपस्थित सहभागियों के बैठने हेतु सेक्टर वार व्यवस्था की जा रही है।
सभी कलेक्टर द्वारा अवगत कराया कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले हितग्राहियों के वाहनों का रूट चार्ट निर्धारित करते हुए वाहन प्रभारी, विकासखंड वार वाहनों के लिए नोडल अधिकारी आदि नियुक्त किए गए हैं। आवंटित पार्किंग स्थल के कलर कोड अनुसार ही बसों पर पास लगाने एवं प्रत्येक बस में प्राथमिक चिकित्सा किट, पेयजल आदि के प्रबंध के निर्देश भी दिए गए है।
कलेक्टर जबलपुर ने अवगत कराया कि हितग्राहियों से संबंधित समस्त विभागों की विभिन्न योजनाओं एवं नवाचारों की प्रदर्शनी लगाने हेतु संबंधित अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने तथा सिकल सेल एनीमिया पर केन्द्रित स्वास्थ्य शिविर आयोजन हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं ।
कार्यक्रम में शासन निर्देशानुसार राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त जनजातीय नायकों, धार्मिक मुखियाओं, ख्याति प्राप्त जनजातीय कलाकारों एवं मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरण सुनिश्चित किए जाने हेतु समुचित प्रबंध करने के निर्देश भी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। कलेक्टर जबलपुर द्वारा अवगत कराया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जिला नर्मदा, गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम से टू-वे कनेक्टिविटी के माध्यम से जबलपुर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता हेतु समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किए गए हैं ।कार्यक्रम में महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं के भूमि पूजन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।
सभी कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान अवगत कराया कि जिला एवं विकासखंड मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित कर कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपें गए हैं।
कलेक्टर जबलपुर एवं सभी कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम के संबंध में की गई व्यवस्थाओं से अवगत होते हुए कमिश्नर श्री सिंह ने सभी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु समुचित प्रबंध समय सीमा में सुनिश्चित करते हुए लगातार मॉनिटरिंग की जावे।
बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारी संभागीय उपायुक्त जनजातीय को संभाग स्तर पर कलेक्टर जबलपुर एवं सभी जिलों से समन्वय कर कार्यक्रम संबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय सीमा में सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया।


No comments:
Post a Comment