क्राइम रिपोर्टर// असलम खान (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
toc news internet chainal
शहडोल ।खनिज विभाग कोयला चोरी व अवैध उत्खनन पर रोक लगाने में नाकाम तो है ही किन्तु संभागीय अधिकारी के आदेशों के पालन करना जरूरी नहीं समझ रहा है। बताया जाता है कि 20 अपै्रल को कमिश्रर के द्वारा खनिज विभाग व कलेक्टर कार्यालय के कई विभागों का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि कमिश्नर द्वारा पूर्व निरीक्षण के समय जो कि लिखी गयी थी उस पर विभाग अमल नही कर रहा है। और समय निकल जाने के बाद भी टीप का जबावी प्रतिवेदन कमिश्रर कार्यालय को नहीं भेजा गया जिस पर कमिशनर प्रदीप खरे ने खनिज विभाग के बाबू को निलंबित करते हुए खनिज अधिकारी के वेतन वृद्धियों पर रोक लगाते हुए जबाव मांगा गया है। विभागीय कर्मचारियों द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया कि खनिज अधिकारी का कार्यव्यवहार सही नहीं है और कुछ विभाग के कर्मचारियों संरक्षण दे रखा है। और कुछ कर्मचारियों से सही व्यवहार नही निभा रहे हैं। इसी कारण से गौतम बाबू कि कोई गलती न होते हुए भी खनिज अधिकारी गौतम बाबू को ही आरोपित किया गया।