Friday, April 28, 2017

साली को जीजा 2 साल तक बनाता रहा हवस का शिकार, बस होने पर किया ये काम


Image result for INDIAN SEX

TOC NEWS
मोगा(आजाद): थाना समालसर के अंतर्गत पड़ते एक गांव की लड़की ने अपने सगे जीजा पर अपने भाई से शादी करवाने का झांसा देकर उसे लगातार 2 साल तक अपनी हवस का शिकार बनाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है सारा मामला

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह नॄसग का कोर्स करती है। उसकी बहन की शादी करीब 4 साल पहले गुरप्रीत सिंह के साथ हुई थी। उसके जीजे ने मुझे झांसे में लेकर कहा कि वह उसकी शादी अपने भाई कुलदीप सिंह के साथ करवा देगा। इस तरह उसने मुझे झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और 2 साल तक उसकी मर्जी के खिलाफ अलग-अलग जगह ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। अब कुलदीप सिंह ने शादी रचाने से इंकार कर दिया। जिस पर मैंने अपने परिजनों को सारी बात बता दी। जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।

क्या हुई पुलिस कार्रवाई

मामले को गंभीरता से लेते हुए मोगा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गुरप्रीत सिंह तथा उसके भाई कुलदीप सिंह के खिलाफ अगवा कर ले जाने तथा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच कर रही सहायक थानेदार चरनजीत कौर ने बताया कि पीड़िता का आज सिविल अस्पताल मोगा से मैडीकल निरीक्षण करवाया जाएगा। मैडीकल रिपोर्ट जांच हेतु लैबोरेटरी को भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह उक्त मामले में पीड़िता से पूछताछ कर सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है। कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।
 

अभी-अभी : सुकमा में शहीद अभय के परिजनों ने बिहार सरकार को लौटाया चेक

Image result for अभी-अभी : सुकमा में शहीद अभय के परिजनों ने बिहार सरकार को लौटाया चेक
TOC NEWS
छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए वैशाली के लाल अभय कुमार के परिजनों ने बिहार सरकार के पांच लाख का चेक लौटा दिया है। अभय के परिजनों का कहना है कि सड़क दुर्घटना में म़त लोगों को सरकार चार लाख का मुआवजा राशि देती है।
पांच लाख का चेक देना शहीदों का परिजनों के चेक लौटाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गयी है। अधिकारी लाख मिन्नते करते रहे लेकिन परिजनों ने पैसे लेने से इंकार कर दिया ।
गौरतलब है कि सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों में वैशाली के लोमा गांव के अभय कुमार भी शामिल हैं। अभय की एक साल पहले ही शादी हुई थी।
अभय के दो और भाई तिब्बत सेना और सीआरपीएफ में तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक 2010 में अभय ने सीआरपीएफ ज्वाइंन किया था। पिता की मौत के बाद परिवार के जिम्मेदारी अभय के कंधों पर दी थी। अभय के पिता का नाम विश्वनाथ चौधरी है जो किसान थे।
 

आगर-मालवा : सुदुर सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का दोषी सचिव निलम्बित

Image result for जिला पंचायत सीईओ श्री राजेश शुक्ल
रोजगार सहायक और उपयंत्री की सेवा समाप्त होगी 
TOC NEWS

आगर मालवा : ब्यूरो चीफ – सुमित सिंह तोमर

Mob. No. :  9406678687, 9425077270

आगर-मालवा | 27-अप्रैल-2017 जिला पंचायत सीईओ श्री राजेश शुक्ल ने बताया कि ग्राम किशनपुरा ग्राम पंचायत भादवा के ग्रामवासियों द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्य सुदुर सड़क किशनपुरा से मोहनसिंह के कुए तक निर्माण कार्य के संबंध मे अनियमितता की शिकायत की गई थी। 
शिकायत की जांच दो सदस्यीय दल से कराई गई। जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में बताया कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल मे कराये गये कार्य को वर्तमान सरंपच के कार्यकाल मे मस्टर जारी कर मजदूरो के खातो मे मजदूरी भुगतान किये जाने के मामले मे ग्राम रोजगार सहायक श्री उमराव सिंघानिया एवं उपयंत्री श्री विनोद विजयवर्गीय को अनियमितता का दोशी पाया गया। ]
जांच प्रतिवेदन के आधार पर तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत भादवा श्री अरूण कारपेंटर को तत्काल प्रभाव से निंलबित किया जाकर विभागीय जांच संस्थित की गई है। तत्कालीन  सरपंच के विरूद्ध धारा 40 का प्रकरण चलेगा ग्राम रोजगार सहायक श्री उमराव सिंघानिया एवं उपयंत्री श्री विनोद विजयवर्गीय की संविदा सेवाये समाप्त करने हेतु प्रकरण कलेक्टर जिला आगर-मालवा को प्रेषित किया गया है 
तथा सरपंच ग्राम पंचायत भादवा के विरूद्ध पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-40 एवं सरपंच सचिव के विरूद्ध धारा 92 के अंतर्गत वसूली की कार्यवाही किये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आगर को प्रकरण भेजा गया है। 
 

सांईखेड़ा जनपद की 58 ग्राम पंचायतों में सीमेंट कांक्रीट सड़क व पक्की नाली निर्माण हेतु 4 करोड़ 20 लाख रूपये आवंटित


Image result for सांईखेड़ा जनपद

नरसिंहपुर, 28 अप्रैल 2017. पंच परमेश्वर योजना के तहत ग्रामों के आबादी क्षेत्र में सीमेंट कांक्रीट सड़क एवं पक्की नाली निर्माण के कार्य के लिए जिले की सांईखेड़ा जनपद पंचायत की 58 ग्राम पंचायतों के लिए राज्य शासन के मध्यप्रदेश पंचायत राज संचालनालय द्वारा 4 करोड़ 20 लाख 50 हजार रूपये आवंटित किये गये हैं। यह धन राशि राज्य स्तर से सीधे ग्राम पंचायतों के खातों में जमा करा दी गई है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायतों को प्रति ग्राम पंचायत 2 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की गई है, जो उक्त आवंटित राशि में शामिल है।

जनपद पंचायत सांईखेड़ा की ग्राम पंचायतों को आवंटित राशि
   पंच परमेश्वर योजना के तहत सीमेंट कांक्रीट सड़क और पक्की नाली निर्माण के लिए राज्य स्तर से जनपद पंचायत सांईखेड़ा को आवंटित राशि का विवरण निम्नानुसार है। इस राशि में खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायतों की प्रति ग्राम पंचायत 2 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि भी शामिल है।

साढ़े 7 लाख रूपये आवंटन वाली ग्राम पंचायतें
       जनपद पंचायत सांईखेड़ा की ग्राम पंचायत आड़ेगांव, अजंदा, आमगांव छोटा, बगदरा, बम्हौरीकलां, बांसखेड़ा, बनवारी, बरेली, बरहेटा, बरखेड़ी, भटेरा, बिछुआ, बोदरी, चामचौन, चिरहकलां, दहलबाड़ा, देवरी, दैतपोन, धनौरा, ढिगसरा, डुंगरिया, गरधा, जमाड़ा, झांझनखेड़ा, झिकौली, झिरियामाता, कजरौटा, खैरी, खकरिया, खुरसीपार, मेहरागांव, मुआर, नांदनेर, निवारी, पिपरियाकलां, पीपरपानी, पिठवानी, पिटरास, रम्पुरा, रिछावर, सिरसिरी, सोकलपुर एवं सुपारी के लिए अलग- अलग प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु 7 लाख 50 हजार रूपये के मान से राशि आवंटित की गई है।
साढ़े 5 लाख रूपये आवंटन वाली ग्राम पंचायतें
   इसी तरह ग्राम पंचायत बनखेड़ी, धौखेड़ा, खमरिया, खिरैटी, खिरिया, मड़गुला, नरवारा, निमावर, पिपरियाखुर्द, टेकापार, टिमरावन एवं टुईयापानी के लिए अलग- अलग प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु 5 लाख 50 हजार रूपये के मान से राशि आवंटित की गई है।

10 एवं 12 लाख रूपये आवंटन वाली ग्राम पंचायतें
   इसी प्रकार ग्राम पंचायत कामती व तूमड़ा के लिए अलग- अलग प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु 10 लाख रूपये के मान से और ग्राम पंचायत पलोहाबड़ा के लिए 12 लाख रूपये की राशि राज्य स्तर से सीधे ग्राम पंचायत के खाते में जमा कराई गई है।
 

बालको ने कबीरधाम मेंदिया बकरी पालन को प्रोत्साहन


_DSC0136.JPG दिखाया जा रहा है

TOC NEWS // 28 अप्रैल
बालकोनगर भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालकोने अपने सामुदायिक विकासकार्यक्रम की ‘परियोजना उन्नति’ के अंतर्गत कबीरधाम जिला स्थित अपने बॉक्साइट उत्खनन क्षेत्र दलदलीमें बकरी पालन को प्रोत्साहित किया है। बालको गठित महिला स्व सहायता समूह ‘जय मां दुर्गा’ को संकरप्रजाति की 10 बकरियां और 1 बकरा दिया गया। इस अवसर पर बैगा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीलमतू सिंह बैगा मौजूद थे।

दलदली क्षेत्र के ग्राम भुरसीपकरी में आयोजित कार्यक्रम में स्व सहायता समूह ‘जय मां दुर्गा’ की अध्यक्षश्रीमती पुनीता बैगा और सचिव श्रीमती जयमति मरकाम ने बालको की ओर से मिली मदद पर प्रसन्नताजताई। श्रीमती बैगा और श्रीमती मरकाम ने कहा कि इससे उनके समूह की 11 महिलाएं स्वावलंबी बनकरआर्थिक रूप से परिवार की सहायता कर सकेंगी।

_DSC0142.JPG दिखाया जा रहा है 

श्री लमतू सिंह बैगा ने कहा कि बॉक्साइट खान प्रचालन क्षेत्र के परिवारों की सहायता के लिए बालकोसंचालित परियोजनाएं सराहनीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि महिलाएं बालको की मदद से खुद को मजबूतबनाकर परिवार और समाज की समृद्धि में योगदान करेंगी।

कार्यक्रम में बालको अधिकारी श्री पी.केपांडेयश्री अनिल मिश्रा और श्री योगेश वर्मा मौजूद थे।

भय्यूजी महाराज! संत के कमंडल में वासना क्यों जाग रही है......

Image result for भय्यूजी महाराज
TOC NEWS 
शिवराजजी ! आप ऐसे पाखंडियों की उपेक्षा क्यों नहीं करते?
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
विशेष टिप्पणी- महेश दीक्षित

हालांकि, हाई प्रोफाइल धर्म गुरु और स्वघोषित, स्वयंभू राष्ट्रसंत भय्यूजी महाराज करीब एक साल पहले सार्वजनिक जीवन से सन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं। तथा उन्होंने पिछले कयी महीनों से हाईप्रोफाइल तथाकथित शिष्यों और राज नेताओं से दूरी भी बना रखी है। पर, उनके कमंडल में फिर वासना जाग गयी है। शायद इसीलिए वे एक बार फिर विवाह करने जा रहे हैं। यह खबर चौंकाने वाली जरूर हो सकती है लेकिन सच है। बताते हैं कि, वे इंदौर में अपनी शिष्या डॉ आयुषी के साथ विवाह रचाने जा रहे हैं। भय्यूजी महाराज के शिष्य उनके इस फैसले से अचंभित हैं। 

Image result for भय्यूजी महाराज
शिष्यों का अपने गुरू के पुर्नविवाह से अचम्भित होना और इस कृत्य से उनके संतत्व पर सवाल उठना लाजमी है। उनका कोई साधारण शिष्य भी ऐसी गुस्ताखी करता तब भी शायद हर कोई इसी तरह से सवाल उठता। भैय्यू महाराज कहें कि, मैं संत ही नहीं, राष्ट्र संत हूं, और माया के मोहपाश में फंस जाएं, तो सवाल उठाना स्वाभाविक है। उनके संत-पन पर सवालिया निगाहें उठेंगी ही। उठना भी चाहिए। क्योंकि जिन्हें आध्यात्मिक अनुभूतियां हुई हैं, वे जानते हैं कि, जिस व्यक्ति की ऊर्जा अभी यौन केंद्र पर ही अटकी हुई हो, वह संत नहीं हो सकता? 
वह संत-सा दिखने के लिए कितने ही पाखंड करे, कितने ही स्वांग रचे, जब तक वह माया, तृष्णा, संसारिक इच्छा और वासनाओं से मुक्त नहीं, संत नहीं हो सकता। फिर चाहे वह कुछ छोटी-मोटी सिद्धियां होने के दावे करें? या फिर अपने भक्तों को तंत्र-मंत्र, टोना-टोटका और ताबीज के जादुई करिश्मों से सम्मोहित करने की बाजीगरी दिखाएं? कुछ भोले और नासमझ इस झांसेबाजी को संतत्व समझने की भूल कर सकते हैं, लेकिन किसी भी आध्यात्मिक साधक के लिए यह डमूरूगिरी से ज्यादा कुछ भी नहीं है। कम से कम प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को तो इस तरह के धार्मिक पाखंडियों की उपेक्षा करनी चाहिए। 
भय्यू महाराज कि, यह आकांक्षा-वासना नहीं तो क्या है,  पूर्व पत्नी माधवी की मौत को अभी एक साल भी नहीं हुआ था और उसकी स्मृतियां खाख भी नहीं हुई थी कि, उन्होंने दूसरी शादी रचाने का मंडप तैयार कर लिया। इसके पहले एक और महिला उनकी कथित पत्नी होने का दावा कर चुकी है। इसके साथ भैय्यू महाराज की अपने आश्रम की और-और विस्तार की आकांक्षा, चमक-दमक, विलासिता और एक से एक महंगी गाड़ियां, देखकर क्या यह नहीं लगता कि, उनकी भिक्षा का कमंडल वासना का बना हुआ है, जिसकी तृष्णा और हवस एक औरत, फिर दूसरी औरत और एक गाड़ी, फिर दूसरी गाड़ी मिलने के बाद भी पूरी नहीं हो रही है। कमंडल में कितनी भी माया डालो, वह भरता ही नहीं है।
Image result for भय्यूजी महाराज
महत्वाकांक्षी संत भय्यू महाराज (वास्तविक नाम उदयसिंह देखमुख) ने संत का चोला ओढ़ने के पहले पैसा कमाने के लिए मुंबयी में रहकर कंपनी में नौकरी की। माडलिंग की। रैंप पर कैटवाक की। पर जब इनमें कुछ आकाश हाथ नहीं लगा, तो वीतराग का कमंडल पकड़ लिया। आज इस कमंडल के कमाल से भय्यू महाराज सदगुरु दत्त धार्मिक ट्रस्ट के सर्वेसर्वा और इंदोर में कयी एकड़़ में फैले आश्रम के पीठाधिश्वर हैं। महाराष्ट्र में जिस संत का सबसे ज्यादा प्रभाव है तो वे भय्यू महाराज हैं । 
वे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नजदीकी मित्र और आध्यात्मिक सलाहकार हैं।  वे पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, आर.एस.एस. प्रमुख मोहन भागवत,  पीएम नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दंपत्ति,  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देखमुख, शरद पवार, लता मंगेशकर, उद्धव ठाकरे और मनसे के राज ठाकरे, आशा भोंसले, अनुराधा पौडवाल और फिल्म एक्टर मिलिंद गुणाजी जैसी हस्तियों की मेजबानी करते रहे हैं। और इस तरह अपना रसूख दिखाकर अप्रत्यक्ष रूप से सेवा संकल्पों- प्रकल्पों के नाम पर नेताओं और अफसरों के लिए लाइसेंस-लाइजनिंग का भी कर्तव्य करते रहे हैं।
यदि ऐसा नहीं है, तो सवाल उठता है कि एक संत के भीतर दूसरे विवाह की वासना-तृष्णा जागने के मायने क्या हैं? नेताओं, अफसर और व्यापारियों की बहुतायत आए दिन आश्रम में मेजबानी किसलिए? इन नेताओं से सांठगांठ किसके लिए?
भैय्यू महाराज! आपका पुनर्विवाह का कृत्य तो एक संत के उर्जा के शिखर सहस्त्रार (समाधि अवस्था) से नीचे गिरने जैसी बुरी खबर है। क्योंकि एक संत का संतत्व मूलाधार की रसधारा में बहने में नहीं, सहस्त्रार पर ठहर जाने में है। सहस्त्रार ही मुक्ति और मोक्ष का द्वार है। यही संत के लिए साध्य और आराध्य है। आपने अब जो मार्ग चुना है वह भुक्ति का मार्ग है। आप कितने ही बड़े संत क्यों न हो गये हों? आपको भुगतना पड़ेगा। जब समाज ने भगवान राम को नहीं छोड़ा, तो आपको कैसे माफ कर देगा?


 

RSS वादी राष्ट्रवाद बनाम विकल्पहीनता

Image result for RSS
एडवोकेट आनंद जैन @ TOC NEWS
भोपाल. आज देश विकल्पहीनता के दंश से  तृषित है, उसका कारण है कि छद्म हिंदूवाद का प्रभाव भारत के जनमानस पर बहुत तीव्रता से चढ़ा हुआ है एवं उसका दूसरा कारण यह भी है भारतीय प्रजातंत्र में विकल्प का अभाव कृत्रिम रूप से पैदा कर दिया है।
RSS द्वारा कहा जाता है कि वह राजनीतिक संगठन नहीं है और ना ही राजनीति में उसका प्रभाव है RSS , BJP को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से संगठित प्रभावित एवं मजबूती प्रदान करता हैं एवं उसका सामाजिक संगठनों में इस रुप में प्रचार किया जाता है कि कि हिंदू धर्म की रक्षा करने में वही सिर्फ सक्षम है वास्तव में RSS एवं भारतीय जनता पार्टी दोनों एक ही हैं परंतु जनता को धोखा दिया जाता है एवं यह कहा जाता है कि दोनों संगठन अलग हैं
जहां तक सामाजिक न्याय का सवाल है संगठन की विचारधारा है कि आरक्षण खत्म हो वहीं दूसरी ओर दूसरी जबान से आरक्षण का समर्थन करते हैं सामाजिक संरक्षण की जब बात आती है तो गरीबों को संरक्षण प्रदान करने में अनेकों तर्कों का सहारा लेकर यह कहा जाता है कि गरीबों को संरक्षण देने की जरूरत नहीं है नहीं तो वह अपाहिज बन जाएंगे
जहां एक बात और उल्लेखनीय है कि इन संगठनों द्वारा अपने समस्त विरोधियों को बड़े ही प्यार से मिला लिया जाता है जिसका उदाहरण है कि मध्य प्रदेश में समाजवादी आंदोलन के समस्त नेताओं को फूल छाप समाजवादी बना दिया गया एवं अनेक कांग्रेसियों को फूल छाप कांग्रेसी बना दिया गया इन्हें इस बात का परहेज नहीं है की दल बदल नहीं किया जाए बड़े पैमाने पर राजनीतिक स्वार्थ के बदौलत दलबदल को प्रश्रय दिया जाता है एवं इसके पश्चात विपक्ष से आए व्यक्ति का संगठन में अछूत की तरह व्यवहार किया जाता है एवं उसका व्यक्तित्व समाप्त कर दिया जाता है एवं उसकी समाज सेवा को अपने पक्ष में परिवर्तित कर लिया जाता है
विकल्प का आभाव होना प्रजातंत्र के लिए बहुत घातक है भारतीय प्रजातंत्र में विरोध का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है एवं बिना विरोध के समावेशी विकास होना संभव नहीं है विकल्प को खत्म करने का आरोप BJP पर नहीं दिया जा सकता विकल्प का अभाव इसलिए हुआ है कि विपक्षी दल द्वारा अपनी संगठन एवं विचारधारा का प्रसार नहीं किया ।एवं इस प्रकार जब संगठन एवं विचारधारा पंगु हो जाती है तो वह संगठन खत्म होने की कगार पर हो जाता है ।संगठन के सदस्य अन्य किसी राह पर चल देते हैं।
ऐ राजनीति में कहा जाता है कि राजनीति में अच्छे लोगों का आना जरूरी है नहीं तो राजनीति में खराब लोगों का जमावड़ा पैदा हो जाता है ।अन्ना हजारे आंदोलन के कारण बीजेपी सत्ता में आई भ्रष्टाचार नहीं खत्म हुआ है एवम नहीं नौकरों के विरुद्ध कोई कारवाई की जा रही है आज रिश्वतखोरी का आतंक इतना है किशिकायत करने वाला डरता है कि कहीं उसके ऊपर जीवन संपत्ति का संकट पैदा ना हो जावे। इसलिए वह शिकायत नहीं करता ।एवं जो भी करते हैं तो उनका हाल सब जनता के सामने हैं
प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया भी विकल्प के अभाव के संकट के बारे में  प्रयास नहीं कर रहा है एवं इसका कारण है कि मीडिया को भी भक्तगण द्वारा अपमानित ,सोशल मीडिया द्वारा कर दिया जाता है एवं विपक्ष के सम्मानित नेता गणों को भी सोशल मीडिया द्वारा अपमानित किया जाता है ।जिसके विरुद्ध सोशल मीडिया द्वारा भी कोई प्रयास नहीं किए जाते हैं।
भक्तगणों का सोशल मीडिया आतंकवाद विकल्प के संकट के लिए जिम्मेदार है एवं इस आतंकवाद के कारण अनेक ईमानदार लोग अपनी सही बात कहने में कतराते हैं एवं इमानदार लोगों के साथ मिलने में कतराते हैं
               भारतीय प्रजातंत्र की रक्षा के लिए
                                                          सादर
एडवोकेट आनंद जैन की फेसबुक से साभार 


 

EVM को लेकर दिया हाईकोर्ट ने आदेश, राहुल, माया, अखिलेश , अरविन्द के घर छाई खुशियाँ!

Image result for EVM को लेकर दिया हाईकोर्ट
TOC NEWS 
ईवीएम से कथित तौर पर छेड़खानी की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तराखंड हाई कोर्ट ने मशीनों को सीज करने का आदेश दिया है। नैनीताल हाई कोर्ट ने दिए विकासनगर विधानसभा की EVM सील करने के निर्देश। 
विकासनगर से कांग्रेस उम्मीदवार रहे नवप्रभात ने याचिका की थी।
सूबे की विकासनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नवप्रभात की याचिका पर हाई कोर्ट ने कहा कि जुडिशल मजिस्ट्रेट को फरवरी में मतदान के लिए इस्तेमाल की गई ईवीएम को सीज करने का आदेश दिया। 
यही नहीं उच्च न्यायालय ने भारतीय निर्वाचन आयोग. राज्य चुनाव आयोग, चीफ सेक्रटरी और चुनाव जीतने वाले बीजेपी कैंडिडेट को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
कोर्ट ने सभी पक्षों को जवाब देने के लिए 6 सप्ताह का वक्त मांगा है। विकासनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से लड़े नवप्रभात दूसरे नंबर पर थे। उन्हें बीजेपी के एम.एस चौहान के मुकाबले शिकस्त झेलनी पड़ी थी।


 

सुसनेर: सघन चेकिंग अभियान में चोरी की अल्टो कार सहित आरोपी पकड़ाये

TOC NEWS 
आगर (मालवा) सुसनेर से संवाददाता ✍ गिरिराज बंजारिया की रिपोर्ट 
मो. 9617717441

सुसनेर टी.आई ओ.पी. मोहटा ने अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार की रात उमरिया रोड पर चोरी की अल्टो कार के साथ आरोपियों से चोरी कर ले जा रहे इस कार के समान के साथ चोरी में इस्तेमाल करी गई मारुती वेन भी जप्त की

सुसनेर (TOC NEWS)  पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगर पुलिस अधीक्षक आर. एस. मीणा के निर्देशन में और सुसनेर एसडीओपी ओ.पी. शर्मा के आदेशानुसार सघन चेकिंग अभियान के दौरान सुसनेर टी.आई. ओ.पी. मोहटा के साथ आरक्षक प्रदीप पानेरी, शम्भूसिंह जाट, उपेन्द्र गुर्जर व धरम सिंह यादव ने बुधवार की रात उमरिया रोड पर पिपलिया नानकार रोड़ स्थित ढाबे में आगे पीछे बीना नंबर प्लेट की मारुती अल्टो कार को चुराने वाले आरोपियों से कार जप्त व इस कार का समान स्टेपनी, स्पीकर, पाने, गाने सुनने की टेप चोरी कर ले जा रहे थे 
आरोपी कमल पिता नाहर सिंह राजपूत निवासी रामपुर बुंदवास, थाना कानड़ खुद की मारुती वेन Mp.09.Bc.6710 में एक और आरोपी चंद्रपाल सिंह पिता दिलीप सिंह राजपूत निवासी बोलड़िया, थाना माकडोन के साथ इस अल्टो कार की चोरी में इस्तेमाल की गई मारुती वेन के साथ उमरिया रोड पर बद्री माली के कुए के पास खड़ी इस मारुती वेन में अल्टो कार का समान भी बरामद कीया। 
यह अल्टो कार 25 अप्रैल 2017  सोमवार को नलखेड़ा बस स्टेंड से दिन में 12.30 बजे चोरी हुई थी। एस.आई. बी.एस. पंवार द्वारा दोनों आरोपी के विरुद्ध धारा 102,379 अवेध संपति एंव चुराई संपति अधिपति के अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया हे।

 

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news