TOC NEWS // 28 अप्रैल
बालकोनगर। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपने सामुदायिक विकासकार्यक्रम की ‘परियोजना उन्नति’ के अंतर्गत कबीरधाम जिला स्थित अपने बॉक्साइट उत्खनन क्षेत्र दलदलीमें बकरी पालन को प्रोत्साहित किया है। बालको गठित महिला स्व सहायता समूह ‘जय मां दुर्गा’ को संकरप्रजाति की 10 बकरियां और 1 बकरा दिया गया। इस अवसर पर बैगा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीलमतू सिंह बैगा मौजूद थे।
दलदली क्षेत्र के ग्राम भुरसीपकरी में आयोजित कार्यक्रम में स्व सहायता समूह ‘जय मां दुर्गा’ की अध्यक्षश्रीमती पुनीता बैगा और सचिव श्रीमती जयमति मरकाम ने बालको की ओर से मिली मदद पर प्रसन्नताजताई। श्रीमती बैगा और श्रीमती मरकाम ने कहा कि इससे उनके समूह की 11 महिलाएं स्वावलंबी बनकरआर्थिक रूप से परिवार की सहायता कर सकेंगी।
श्री लमतू सिंह बैगा ने कहा कि बॉक्साइट खान प्रचालन क्षेत्र के परिवारों की सहायता के लिए बालकोसंचालित परियोजनाएं सराहनीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि महिलाएं बालको की मदद से खुद को मजबूतबनाकर परिवार और समाज की समृद्धि में योगदान करेंगी।
कार्यक्रम में बालको अधिकारी श्री पी.के. पांडेय, श्री अनिल मिश्रा और श्री योगेश वर्मा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment