TOC NEWS // 29 APRIL 2017
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार (24 अप्रैल) को नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवान शहीद हो गए। इस हमले से आहत के बाद पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में तैनात सीआरपीएफ की बटालियन 221 के जवान पंकज मिश्रा ने गुरुवार (27 अप्रैल) को फेसबुक पर वीडियों के जरिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा।
वीडियो में उन्होंने कहा, ”राजनाथ सिंह जी आप अच्छे नेता साबित नहीं हो रहे हैं। आप ही के राज में सीआरपीएफ के जवान लाठी खा रहे हैं। आप ही के राज में जवान शहीद हो रहे हैं। यही सीआरपीएफ जवान राजनाथ और अमित शाह जैसे नेताओं को X, Y और Z कैटेगरी की ड्यूटी देते हैं।”
इतना ही नहीं जवान ने आगे कहा कि, “राजनाथ सिंह जैसे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुमराह कर रहे हैं। ” उन्होंने गृह मंत्री से सैनिकों के घर जाने का आग्रह किया है। पंकज ने कहा “अगर आप वास्तव में उनके साथ सहानुभूति जताना चाहते हैं तो आपको ऐसा करना चाहिए। यही उनके लिए सबसे बड़ा मरहम होगा।”
साथ ही पंकज मिश्रा का कहना है कि, छत्तीसगढ़ में सड़क बनाने में सहयोग के लिए जवानों को लगाया जाता है। जवान शहीद होते हैं और सड़क के लिए वाहवाही सरकार की होती है। पंकज का कहना है कि राजनाथ सिंह में थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें जवानों को श्रद्धांजलि नहीं देना चाहिए, बल्कि उन्हें शहीद जवानों के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहिए।
पंकज मिश्रा वर्ष 2013 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे, वीडियो में वो यूनिफॉर्म पहने ही नज़र आ रहे हैं। पंकज मिश्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इससे पहले सोशल मीडिया पर वीडियो डालने की वजह से बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव को बर्खास्त कर दिया गया था।
तेज बहादुर ने वीडियो के ज़रिए जवानों को घटिया खाना देने का आरोप लगाया था। बता दें, तीन दिन पहले सोमवार (24 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया था। इसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे।
No comments:
Post a Comment