TOC NEWS
लॉस एंजेलिस | भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्हें खुशी है कि उन्हें रॉबर्ट डी नीरो और व्हूपी गोल्डबर्ग के साथ समय बिताने का मौका मिला। अभिनेत्री ने आगामी 16वें ट्रिबेका फिल्म समारोह के निर्णायक मंडल की सदस्य के तौर पर हॉलीवुड स्टार्स के साथ मुलाकात की।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “दिग्गज शख्सियतों के साथ एक दोपहर। 16 साल पूरे होने पर बधाई! मुझे शामिल करने के लिए शुक्रिया। ट्रिबेका 2017 निर्णायक मंडल की जिम्मेदारी।” प्रियंका ने साथ ही एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह हॉलीवुड की दिग्गज शख्सियतों के साथ नजर आ रही हैं।
इसे भी पढियें :- ओवैसी के नेता बोले- कमजोर पड़ गया है आपका धर्म, इसलिए लोगों को हिन्दू बनाने की फ़िक्र
टीवी श्रृंखला ‘क्वांटिको’ में अपनी भूमिका से हॉलीवुड में लोकप्रियता हासिल करने वाली प्रियंका ओलिविया थर्लबाय, रयान एग्गोल्ड, ब्रेंडन फ्रेजर और इलीन गलगेर के साथ मिलकर 2017 डॉक्यूमेंटरी एंड स्टूडेंट विजनरी कॉम्पिटीशन्स का जिम्मा संभालेंगी।
हर वर्ग के विजेताओं की घोषणा 27 अप्रैल को बीएमसीसी ट्रिबेका परफॉर्मिंग आर्ट्स सेंटर में ट्रिबेका फिल्म समारोह के दौरान की जाएगी। समारोह 19-30 अप्रैल तक चलेगा और इसकी मेजबानी माइकल रैपापोर्ट करेंगे।
No comments:
Post a Comment