TOC NEWS //
29 APRIL 2017
पंचायत ने रेप करने वाले से करवार्इ शादी, पुलिस को पता तक नहीं
मुरादाबाद। जनपद के ठाकुद्वारा थाना क्षेत्र कुआखेड़ा गांव में पंचायत ने रेप पीड़िता के साथ न्याय करते हुए रेपिस्ट सीआरपीएफ के क्लर्क के साथ शादी करा दी। हालांकि रेपिस्ट ने भी जेल जाने के डर से तुरंत पीड़िता से शादी करने के लिए हां कर दी। आरोपी क्लर्क के विरुद्ध पीड़िता ने कोतवाली ठाकुरद्वारा में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुकदमें पर कार्रवाई करने की और जल्द आरोपी को पकड़ने की बात कह रही हैं, वही इस पूरी शादी से पुलिस अंजान है।
इस पूरे मामले से अब पुलिस बचती नजर आयी, और कहा कि शादी वाली बात संज्ञान में ही नहीं है। जबकि 10 अप्रैल को कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा को शादी का झांसा देकर सीआरपीएफ का क्लर्क पिछले कई दिनों से यौन शोषण करता आ रहा था।
आरोपी गांव में अपने रिश्तेदार के घर रहकर जब पढ़ता था, तभी से पीड़िता के घर उसका लगातार आना जाना लगा रहता था। इसी बीच उसने छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए, डेढ़ वर्ष पूर्व युवक की सीआरपीएफ में क्लर्क पद पर नौकरी लग गई। नौकरी लगने के बाद भी लगातार पीड़िता को शादी का झांसा देकर शोषण करता रहा लेकिन पिछले कुछ महीनों से युवक ने पीड़िता से दूरी बनाना शुरू कर दिया था।
जब पीड़िता ने उस पर शादी का दबाब बनाया तो आरोपी ने शादी से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता ने यह पूरी बात जब अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने ठाकुरद्वारा कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस की तरफ से पीड़िता को जब न्याय नहीं मिला तो बात पंचायत में पहुंची, गांव में पंचायत बुलाकर पंचायत ने आरोपी क्लार्क से पीड़िता से शादी करने के लिए कहा।
आरोपी क्लर्क ने भी जेल जाने से बचने के लिए तुरंत शादी के लिए हां कर दी। सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव से जब इस मुकदमें के बारे में पूछा कि क्या कार्रवाई की गयी तो उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, जब सीओ साहब को यह बताया कि इन दोनों ने शादी कर ली तो इस बात को संज्ञान में ना होने की बात कही।
No comments:
Post a Comment