TOC NEWS
आगर (मालवा) सुसनेर से संवाददाता ✍ गिरिराज बंजारिया की रिपोर्ट
मो. 9617717441
सुसनेर टी.आई ओ.पी. मोहटा ने अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार की रात उमरिया रोड पर चोरी की अल्टो कार के साथ आरोपियों से चोरी कर ले जा रहे इस कार के समान के साथ चोरी में इस्तेमाल करी गई मारुती वेन भी जप्त की
सुसनेर (TOC NEWS) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगर पुलिस अधीक्षक आर. एस. मीणा के निर्देशन में और सुसनेर एसडीओपी ओ.पी. शर्मा के आदेशानुसार सघन चेकिंग अभियान के दौरान सुसनेर टी.आई. ओ.पी. मोहटा के साथ आरक्षक प्रदीप पानेरी, शम्भूसिंह जाट, उपेन्द्र गुर्जर व धरम सिंह यादव ने बुधवार की रात उमरिया रोड पर पिपलिया नानकार रोड़ स्थित ढाबे में आगे पीछे बीना नंबर प्लेट की मारुती अल्टो कार को चुराने वाले आरोपियों से कार जप्त व इस कार का समान स्टेपनी, स्पीकर, पाने, गाने सुनने की टेप चोरी कर ले जा रहे थे
आरोपी कमल पिता नाहर सिंह राजपूत निवासी रामपुर बुंदवास, थाना कानड़ खुद की मारुती वेन Mp.09.Bc.6710 में एक और आरोपी चंद्रपाल सिंह पिता दिलीप सिंह राजपूत निवासी बोलड़िया, थाना माकडोन के साथ इस अल्टो कार की चोरी में इस्तेमाल की गई मारुती वेन के साथ उमरिया रोड पर बद्री माली के कुए के पास खड़ी इस मारुती वेन में अल्टो कार का समान भी बरामद कीया।
यह अल्टो कार 25 अप्रैल 2017 सोमवार को नलखेड़ा बस स्टेंड से दिन में 12.30 बजे चोरी हुई थी। एस.आई. बी.एस. पंवार द्वारा दोनों आरोपी के विरुद्ध धारा 102,379 अवेध संपति एंव चुराई संपति अधिपति के अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया हे।
No comments:
Post a Comment