TOC NEWS
एक तरफ तो योगी सरकार गुंड़ाराज खत्म करने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के विधायक अपनी गुंडई दिखाते नजर आते है। एक नया मामला बरेली का सामने आया है। जहां बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की दल्लेनगर शाखा के मैनेजर ने नवाबगंज से बीजेपी विधायक केसल सिंह गंगवार पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं मारपीट करने के बाद उनको बंधक बनाकर अपनी गाड़ी में ड़ाल दिया।
बैंक मैनेजर का आरोप
बैंक मैनेजर हरीश सिंह का आरोप है कि वह अपनी शाखा में फोन पर बात कर रहे थे वहा दोपहर में अचानक से विधायक, दल्लेनगर प्रधान प्रेमप्रकाश और उनके साथ 5-6 लोग आए और उनसे दो लोगों के भुगतान के बारे में पूछने लगे। उन्होंने उनके बारे में बताया ये लोग कर्ज माफ की स्कीम में सामिल है और इनके बचत खाते में जमा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन विधायक की जिद्द थी कि अभी उनका कर्ज माफ किया जाए।
इसे भी पढियें :- ओवैसी के नेता बोले- कमजोर पड़ गया है आपका धर्म, इसलिए लोगों को हिन्दू बनाने की फ़िक्र
इस काम को न करने पर विधायक ने मैनेजर के साथ बदसलूकी शुरू कर दी और बात मारपीट पर उतर आए। मैनेजर ने आरोप लगाया कि उनकी शर्ट उतारी गई उनका फोन छीन लिया गया पीटते पीटते उन्हें घसीटकर गाड़ी में बंधक बना लिया। इसके बाद कोरे कागज पर कर्ज माफ करने के लिए जबरदस्ती लिखवाया। ये करने के बाद उसको छोड़ा गया। मैनेजर ने इसकी सूचना बैंक अधिकारियों को दी और वो थाने मामला दर्ज कराने गए देर रात तक उनका मामला दर्ज करा गया।
विधायक ने आरोपो को नकारा
विधायक ने इन आरोपो पर पलटवार करते हुए कहा कि ये सभी आरोप झूठे है। उन्होंने बैंक मैनेजर पर आरोप लगाए है कि वो किसानों पर अत्याचार कर रहे है। किसानों के भुगतान को लेकर कहा कि बैंक किसानों का भुगतान का पैसा नहीं दे रहा है।
No comments:
Post a Comment