TOC NEWS //
29 APRIL 2017
फ्रांस ने उत्तर कोरिया की ओर से शनिवार को किए गए बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की निंदा की और प्योंगयांग के खिलाफ मजबूती और प्रतिबद्धता के साथ कार्रवाई का आह्वान किया।
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया द्बारा किया गया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण हालांकि असफल रहा लेकिन
इससे उत्तर कोरिया के अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा पैदा करने और अपने परमाणु ताकत को बढ़ावा देने की मंशा साफ जाहिर होती है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने यह मिसाइल परीक्षण ऐसे समय में किया है जब शुक्रवार को ही अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने संंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक कार्यक्रम पर रोक नही लगाई गई तो इसके बहुत ही गंभीर परिणाम होंगें।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा है कि उत्तर कोरिया कि ओर से किया गया मिसाइल परीक्षण असफल रहा। इस वर्ष मार्च के बाद उत्तर कोरिया की ओर से यह लगातार चौथा असफल मिसाइल परीक्षण था।
No comments:
Post a Comment