फेसबुक पर अपलोड अवैध पिस्तौल के साथ तस्वीर
भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास शहर के एक युवक को पिस्टल के साथ फेसबुक पर फोटो डालना महंगा पड़ गया। पुलिस उसके घर पहुँच गई और अब उसका एक दोस्त अरविन्द जेल में है जिसकी अवैध पिस्टल के साथ उसने फोटो डाला गया था। अन्नू नामक युवक ने फेसबुक पर पिस्टल के साथ एक्शन फोटो अपलोड किया और लिखा- ‘मुझे क्या डराएगा ये मौत का मंजर, मैंने जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।’ जब ये फोटो फेसबुक पर वायरल होने लगा तो पुलिस की साइबर टीम की आंखें फटी रह गईं।
ताबड़तोड़ उस शख्स के ठिकाने निकाले और दबिश दे डाली। पुलिस ने पूछा तो युवक हाथ पैर जोड़ने लगा और कहा पिस्टल मेरे पास नहीं है, वह तो केवल शौकिया तौर पर फोटो खिंचवाया था। उसने पिस्टल अरविंद पिता कचरूलाल वर्मा निवासी जयप्रकाश नगर देवास (22) के पास होना बताई। यह सुनते पुलिस अन्नू को लेकर अरविंद के घर पहुंची और छानबीन कर उसे हिरासत में लिया।
उसके कब्जे से पिस्टल बरामद हो गई। पिस्टल की कहानी यहीं खत्म नहीं हुई, जब अरविंद से पूछा गया कि यह पिस्टल कहां से लाया तो वह बोला- उज्जैन जेल में लूट के आरोप में बंद दोस्त यह कहकर दे गया था कि अभी पुलिस छापेमारी कर रही है, तेरे पास रखना। पुलिस ने मामले में अरविंद को अवैध रूप से हथियार रखने का आरोपी बनाया है जबकि अन्नू को नासमझ मानते हुए छोड़ दिया। कार्रवाई क्राइम ब्रांच के प्रभारी अजय मिश्रा ने बीएनपी टीआई उमरावसिंह के साथ मिलकर की।
ढांचा भवन निवासी अन्नू सोनी (20) का फेसबुक पर आईडी है। हाल ही में हाथ में पिस्टल लेकर फोटो खिंचवाया था। यह फोटो देख 150 से ज्यादा लाइक्स और 50 से ज्यादा कमेंट्स आ गए। बार-बार हिट्स मिलने से फोटो वायरल हुआ तो साइबर क्राइम टीम की नजर गई। उसका माथा ठनका और तुरंत अन्नू सोनी की कुंडली निकलवाई। उसे पकड़ा तो वह कहता रहा हथियार मेरे पास नहीं है।
बाद में अन्नू ने अपने दोस्त अरविंद का नाम लिया और कहा- पिस्टल उसी के पास थी। मैंने केवल शौक के चलते फेसबुक पर डाल दिया है। बाद में पुलिस ने अरविंद से पिस्टल बरामद कर गिरफ्तार किया है जिसे कट्टा उज्जैन जेल में बंद आरोपी सुनील जगदीश चौहान विकास नगर देवास ने वापस आने तक संभालकर रखने के लिए दिया था। क्राइम ब्रांच ने मामला बीएनपी पुलिस को सौंपा है।
No comments:
Post a Comment