TOC NEWS //
29 APRIL 2017
नरसिहपुर। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के जिला अध्यक्ष अभय बानगात्री व विनोद यादव की सूचना पर नायब तहसीलदार व्यास जी व उनकी टीम द्वारा फोर लाइन देवरीकला में रेत से भरा ट्रैक्टर जब्त कर कार्रवाई की गई.
पकड़ा गया ट्रैक्टर देवरीकला के पहुंचवाले व्यक्ति का बताया जा रहा है, ट्रैक्टर पकडकर थाने तक लाने में कुछ बाधांये उत्पन्न की गई, कभी ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया तो कभी, वाहन मालिक अधिकारियों की गाडी रूकवाकर ट्रैक्टर छुड़वाने दबाव बनाने लगे.
पर उनका कोई भी दबाव काम नही आया. और वाहन को थाना कोतवाली में खडा करवाकर खनिज निरीक्षक नागवंशी द्वारा प्रकरण बनाया गया.
मामला कुछ युं है कि अभय बानगात्री व विनोद यादव करेली तहसील काम से जा रहे थे, तभी उन्हें फोर लेन वाय पास के पास दूर से, अवैध उत्खनन का कार्य करते वाहन दिखे,
जिस पर तत्काल अभय बानगात्री द्वारा खनिज निरीक्षक नागवंशी जी व नायब तहसीलदार व्यास जी को फोन लगाया, जिस पर तत्परता दिखाते हुये, नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ जल्द ही मौके पर पहुंच गये.
सूत्रो से पता चला कि सामाजिक कार्यकर्ता अभय बानगात्री को ट्रैक्टर लाते समय अग्यात शख्श द्वारा धमकी दी गई, पर धमकियों का उन पर कोई असर नहीं हुआ.
No comments:
Post a Comment