toc news
चित्तूर के यरपेडु गांव में पुलिस स्टेशन के सामने प्रोटेस्ट कर रहे किसानों को ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हैं।
न्यूज एजेंसी यूएनआई के मुताबिक, चित्तूर (शहरी) एसपी जयलक्ष्मी ने कहा, "यहां पर मुंनगापालम गांव के करीब 100 किसान और गांववाले अवैध रेत खनन के खिलाफ धरना दे रहे थे। पुलिस स्टेशन के सामने वो अधिकारियों से बात कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
इसे भी पढियें :- ओवैसी के नेता बोले- कमजोर पड़ गया है आपका धर्म, इसलिए लोगों को हिन्दू बनाने की फ़िक्र
इसके बाद ट्रक एक हाईटेंशन इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गया।" पीएम नरेंद्र मोदी ने चित्तूर में हुए हादसे पर दुख जताया। @PMOIndia ने ट्वीट किया, "आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक्सीडेंट में लोगों की जान जाने पर दुख है। मैं घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं और मृतकों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।" आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, "चित्तूर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैंने प्रशासन को हर तरह की मदद करने के निर्देश दे दिए हैं।"
No comments:
Post a Comment