नरसिंहपुर, 28 अप्रैल 2017. पंच परमेश्वर योजना के तहत ग्रामों के आबादी क्षेत्र में सीमेंट कांक्रीट सड़क एवं पक्की नाली निर्माण के कार्य के लिए जिले की सांईखेड़ा जनपद पंचायत की 58 ग्राम पंचायतों के लिए राज्य शासन के मध्यप्रदेश पंचायत राज संचालनालय द्वारा 4 करोड़ 20 लाख 50 हजार रूपये आवंटित किये गये हैं। यह धन राशि राज्य स्तर से सीधे ग्राम पंचायतों के खातों में जमा करा दी गई है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायतों को प्रति ग्राम पंचायत 2 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की गई है, जो उक्त आवंटित राशि में शामिल है।
जनपद पंचायत सांईखेड़ा की ग्राम पंचायतों को आवंटित राशि
पंच परमेश्वर योजना के तहत सीमेंट कांक्रीट सड़क और पक्की नाली निर्माण के लिए राज्य स्तर से जनपद पंचायत सांईखेड़ा को आवंटित राशि का विवरण निम्नानुसार है। इस राशि में खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायतों की प्रति ग्राम पंचायत 2 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि भी शामिल है।
साढ़े 7 लाख रूपये आवंटन वाली ग्राम पंचायतें
जनपद पंचायत सांईखेड़ा की ग्राम पंचायत आड़ेगांव, अजंदा, आमगांव छोटा, बगदरा, बम्हौरीकलां, बांसखेड़ा, बनवारी, बरेली, बरहेटा, बरखेड़ी, भटेरा, बिछुआ, बोदरी, चामचौन, चिरहकलां, दहलबाड़ा, देवरी, दैतपोन, धनौरा, ढिगसरा, डुंगरिया, गरधा, जमाड़ा, झांझनखेड़ा, झिकौली, झिरियामाता, कजरौटा, खैरी, खकरिया, खुरसीपार, मेहरागांव, मुआर, नांदनेर, निवारी, पिपरियाकलां, पीपरपानी, पिठवानी, पिटरास, रम्पुरा, रिछावर, सिरसिरी, सोकलपुर एवं सुपारी के लिए अलग- अलग प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु 7 लाख 50 हजार रूपये के मान से राशि आवंटित की गई है।
साढ़े 5 लाख रूपये आवंटन वाली ग्राम पंचायतें
इसी तरह ग्राम पंचायत बनखेड़ी, धौखेड़ा, खमरिया, खिरैटी, खिरिया, मड़गुला, नरवारा, निमावर, पिपरियाखुर्द, टेकापार, टिमरावन एवं टुईयापानी के लिए अलग- अलग प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु 5 लाख 50 हजार रूपये के मान से राशि आवंटित की गई है।
इसी तरह ग्राम पंचायत बनखेड़ी, धौखेड़ा, खमरिया, खिरैटी, खिरिया, मड़गुला, नरवारा, निमावर, पिपरियाखुर्द, टेकापार, टिमरावन एवं टुईयापानी के लिए अलग- अलग प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु 5 लाख 50 हजार रूपये के मान से राशि आवंटित की गई है।
10 एवं 12 लाख रूपये आवंटन वाली ग्राम पंचायतें
इसी प्रकार ग्राम पंचायत कामती व तूमड़ा के लिए अलग- अलग प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु 10 लाख रूपये के मान से और ग्राम पंचायत पलोहाबड़ा के लिए 12 लाख रूपये की राशि राज्य स्तर से सीधे ग्राम पंचायत के खाते में जमा कराई गई है।
No comments:
Post a Comment