TOC NEWS
छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए वैशाली के लाल अभय कुमार के परिजनों ने बिहार सरकार के पांच लाख का चेक लौटा दिया है। अभय के परिजनों का कहना है कि सड़क दुर्घटना में म़त लोगों को सरकार चार लाख का मुआवजा राशि देती है।
पांच लाख का चेक देना शहीदों का परिजनों के चेक लौटाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गयी है। अधिकारी लाख मिन्नते करते रहे लेकिन परिजनों ने पैसे लेने से इंकार कर दिया ।
गौरतलब है कि सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों में वैशाली के लोमा गांव के अभय कुमार भी शामिल हैं। अभय की एक साल पहले ही शादी हुई थी।
अभय के दो और भाई तिब्बत सेना और सीआरपीएफ में तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक 2010 में अभय ने सीआरपीएफ ज्वाइंन किया था। पिता की मौत के बाद परिवार के जिम्मेदारी अभय के कंधों पर दी थी। अभय के पिता का नाम विश्वनाथ चौधरी है जो किसान थे।
No comments:
Post a Comment