TOC NEWS @ 26 Apr. 2017
दिल्ली एमसीडी चुनाव परिणाम को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जनादेश बताया है...
नई दिल्ली. दिल्ली एमसीडी चुनाव परिणाम को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जनादेश बताया है. मनोज तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. हालांकि, मनोज तिवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि सुकमा में हमारे जवानों के शहीद होने के कारण जीत के बाद कहीं भी जश्न न मनाएं,न ढोल और पटाके बजाएं..
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि एमसीडी का काम स्टैंडर्ड नहीं है पर इसके जिम्मेदार केजरीवाल हैं. वो राजनीति कर रहे हैं, अपनी राजनीति चमका रहे हैं. केजरीवाल के लिए यह एक जनादेश है. केजरीवाल ने हमेशा से राइट टू रीकॉल की बात की है, दिल्ली के राइट टू रीकॉल को मानें और इस्तीफा लिखने की तैयारी शुरू कर दें..
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने एक हिंदी न्यूज चैनल से कहा कि आप बस पीएम मोदी को गाली देने वाली मशीन बन गई थी, जिससे पूरे देश में गलत संदेश गया. कांग्रेस पार्टी वही भाषा बोलने लगी है जो 60 के दशक में विपक्ष के लोग बोलते थे. उनके लिए खुश होने की बात है तो उन्हें मुबारक हो. कांग्रेस पार्टी यहां 15 साल से शासन में थी. कांग्रेस को चिंतन करना चाहिए..
विजय गोयल बोले कि दिल्ली की जनता चाहती है कि बीजेपी वापसी करें, लोग पीएम मोदी के काम से खुश हैं. गोयल बोले कि दिल्ली में नई सुबह के साथ नई चुनौतियां भी होगी. अब हमें दिल्ली में सफाई पर काफी ध्यान होगा. गोयल बोले कि केंद्र सरकार, एमसीडी और दिल्ली सरकार को साथ मिलकर काम करना होगा..
No comments:
Post a Comment