TOC NEWS // 30 APRIL 2017
तालाबों की मिट्टी खेत में डालकर उर्वरा शक्ति बढ़ाने में जुटे किसान
नीमच | कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नीमच जिले में जनसहयोग से तालाबों के गहरीकरण का अभियान अब जोर पकड़ने लगा है, गांव-गांव में जनसहयोग से तालाबों का गहरीकरण कार्य ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणजन उत्साहपूर्वक अपने स्वयं के साधनों से स्वयं के खर्च पर ताबालों से मिट्टी निकालकर ले जा रहे हैं और तालाबों की उपजाऊ मिट्टी को अपने खेतों में डालकर खेतो की उर्वरा शक्ति बढ़ा रहे है। ताबालों के गहरीकरण से जहां जल संरचनाओं की जल संग्रहण क्षमता बढ़ रही है वहीं क्षेत्र के भू-जल स्तर में बढ़ोत्तरी होने की सम्भावना है।
जल संरक्षण व संवर्धन के इस अभियान के तहत हम गांव-गांव में तालाबों के गहरीकरण कार्य चल रहे है। नीमच जनपद के गांव सेमली चंद्रावत के कपिल सागर का गहरीकरण कार्य ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। इस तालाब से एक हजार ट्राली से अधिक मिट्टी अब तक निकाली जा चुकी है। पहले इस तालाब में जनवरी तक ही पानी भरा रहता था। गहरीकरण के बाद पूरे ग्रीष्मकाल में इसमें पानी भरा रहने की सम्भावना है। सेमली चंद्रावत में ही गत वर्ष एक अन्य तालाब का गहरीकरण किया गया था जिसमें आज दिनांक तक काफी पानी भरा है।
आपको बता दे कि स्मृति ईरानी को चैक भेजने के पीछे 2013 में दिया गया उनका एक भाषण है जो उन्होंने उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ दिया था। उन्होंने एक जनसभा में बोलते हुए कहा था कि मन करता है कि केन्द्र की बैठी हुई कांग्रेस की इस सरकार को अपनी ये चूड़ियाँ भेंट कर दूं, और कहूं कि तुम पहन कर देखों जरा, वो इसलिए कि जब पाकिस्तान से आकर 10 लड़कों ने जब हम पर हमला किया, तो ये कांग्रेस पार्टी न सिर्फ तमाशा देख रही थी, बल्कि पाकिस्तान के आगे हाथ फैला रही थी कि हमें न्याय दो भय्या।
इस अभियान के तहत केवल ग्रामीण जनसहयोग से सार्वजनिक तालाबों का गहरीकरण कर हे है। बल्कि लोग निजी तौर पर भी खेत तालाब भी बना रहे हे। गांव सेमली चक्र के पूर्व सरपंच एवं किसान श्री गोपाल पाटीदार ने भी अपने खेत के पास नाले से मिट्टी निकार कर, खेत में डाल कर खेतों की जमीन को उर्वरा शक्ति को बढ़ाई है। साथ ही काफी गहरे तालाब का निर्माण भी कर दिया है। इस तालाब से उसके खेत में वर्षा बाद पूरी सिंचाई हो सकेगी साथ ही आसपास के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। श्री गोपाल पाटीदार ने खेत के समीप बने इस तालाब से करीब 1500 ट्रेक्टर ट्राली मिट्टी निकालकर खेतो में डाली है।
जनसहयोग से तालाबों के गहरीकरण अभियान के तहत गांव सरवानिया बोर में भी किसानों द्वारा गत एक माह से तालाब का गहरीकरण किया जा रहा है। इस तालाब से प्रति दिन 150 से ट्राली मिट्टी निकाली जा रही है। इस तालाब से मिट्टी निकालने का काम अभी भी जारी है। इस तालाब के गहरीकरण से आसपास के एक किलोमीटर की परिधि में किसानों के खेतों में स्थित कुओं और नलकुपों के जल स्तर में वृद्धि होने की सम्भावना है। इस तरह कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव की पहल पर गांव गावं के किसान ग्रामीणजन तालाबों के गहरीकरण में युद्ध स्तर पर जुट़े हुए है।
उल्लेखनिय है कि इस अभियान के तहत गत वर्ष नीमच जिले में जनसहयोग से 180 तालाबों का गहरीकरण किया गया था। इनमें से अधिकांश तालाबों में अब तक पानी भरा हुआ है। इस वर्ष 350 से अधिक तालाबों का गहरीकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। गत दिनों वीडियों कान्फ्रेंसिंग में भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नीमच जिले में संचालित इस अभियान की सराहना कर, सभी जिलो में जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार करवाने के निर्देश दिए गए है।
No comments:
Post a Comment