TOC NEWS
नीमच - ग्रामीण परिवेश में भी आज के आधुनिक युग में बराबर कदम से कदम मिलाकर चल रहे है। जहा पूरी दुनिया इंटरनेट से जुडी है वही नीमच जिले के मनासा विकासखण्ड का छोटा सा गाँव कड़ी खुर्द, इस गाँव के सरकारी स्कुल , शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी खुर्द को संस्था प्रधान गंगाराम नायक, नरसिंह राठौर, बद्रीलाल शर्मा के सहयोग से SMC अध्यक्ष गोपालदास बैरागी की सक्रियता, व निःस्वार्थ भाव से विद्यालय में नवाचार के साथ सरकारी विद्यालय को डिजिटल रूप प्रदान कर कड़ी खुर्द के शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी खुर्द के नाम से ब्लॉग तैयार करके उक्त सरकारी स्कुल को उचाइयां प्रदान की है मनासा विकासखण्ड ,नीमच जिला सहित मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग सहित प्रदेश के लिए सौगात व् गौरव का विषय है।
इसी सन्दर्भ में रजनीश श्रीवास्तव जिला कलेक्टर नीमच ने आज गोपालदास बैरागी से कलेक्ट्रेट में नवाचार सहित डिजिटल पर विस्तार से चर्चा की साथ ही श्री बैरागी की सोंच व विचारो से कलेक्टर अभिभूत हुए व श्री बैरागी की पहल का हरसम्भव सहयोग करने हेतु कड़ी खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में पेयजल हेतु पानी की मोटर, स्कुल के बच्चों हेतु कम्प्यूटर, स्कुल हेतु बाउंड्रीवाल प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। परियोजना समन्वयक अधिकारी डॉ. पी.एस.गोयल ने श्रीबैरागी की नेक सोंच सहित सरकारी स्कुल संरक्षण व् नवाचार से प्रसन्न होकर श्री बैरागी को प्रसंसा पत्र प्रदान कर जिले में सम्मानित किया । एस.आर. श्रीवास्तव APC,अरुण गेहलोद APC , के.एम. सोलंकी APC ने भी इस सरहानीय पहल की बधाई दी।
श्री बैरागी की मनासा विकासखण्ड सहित नीमच जिले को ऐतिहासिक सौगात देने पर आज़ाद अध्यापक संघ के प्रदेश संगठनमंत्री विनोद राठौर, चांदमल पाटीदार जिलाध्यक्ष, समरथगिर गोस्वामी अध्यक्ष ब्लॉक मनासा, राकेश पाटीदार, विभा उपाध्याय, दीपक सोलंकी, रचना वर्मा, सुनील कारपेंटर, गोकुलसिंह गुर्जर, पंकज पाटीदार ने श्री बैरागी को पुष्पमाला पहनाकर अभिनन्दन कर बधाई दी। श्री बैरागी शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी खुर्द के पालक व SMC अध्यक्ष है। इनकी सक्रियता से नीमच जिला सहित प्रदेश को उचाइयां प्रदान होगी।
नीमच - ग्रामीण परिवेश में भी आज के आधुनिक युग में बराबर कदम से कदम मिलाकर चल रहे है। जहा पूरी दुनिया इंटरनेट से जुडी है वही नीमच जिले के मनासा विकासखण्ड का छोटा सा गाँव कड़ी खुर्द, इस गाँव के सरकारी स्कुल , शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी खुर्द को संस्था प्रधान गंगाराम नायक, नरसिंह राठौर, बद्रीलाल शर्मा के सहयोग से SMC अध्यक्ष गोपालदास बैरागी की सक्रियता, व निःस्वार्थ भाव से विद्यालय में नवाचार के साथ सरकारी विद्यालय को डिजिटल रूप प्रदान कर कड़ी खुर्द के शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी खुर्द के नाम से ब्लॉग तैयार करके उक्त सरकारी स्कुल को उचाइयां प्रदान की है मनासा विकासखण्ड ,नीमच जिला सहित मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग सहित प्रदेश के लिए सौगात व् गौरव का विषय है।
इसी सन्दर्भ में रजनीश श्रीवास्तव जिला कलेक्टर नीमच ने आज गोपालदास बैरागी से कलेक्ट्रेट में नवाचार सहित डिजिटल पर विस्तार से चर्चा की साथ ही श्री बैरागी की सोंच व विचारो से कलेक्टर अभिभूत हुए व श्री बैरागी की पहल का हरसम्भव सहयोग करने हेतु कड़ी खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में पेयजल हेतु पानी की मोटर, स्कुल के बच्चों हेतु कम्प्यूटर, स्कुल हेतु बाउंड्रीवाल प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। परियोजना समन्वयक अधिकारी डॉ. पी.एस.गोयल ने श्रीबैरागी की नेक सोंच सहित सरकारी स्कुल संरक्षण व् नवाचार से प्रसन्न होकर श्री बैरागी को प्रसंसा पत्र प्रदान कर जिले में सम्मानित किया । एस.आर. श्रीवास्तव APC,अरुण गेहलोद APC , के.एम. सोलंकी APC ने भी इस सरहानीय पहल की बधाई दी।
श्री बैरागी की मनासा विकासखण्ड सहित नीमच जिले को ऐतिहासिक सौगात देने पर आज़ाद अध्यापक संघ के प्रदेश संगठनमंत्री विनोद राठौर, चांदमल पाटीदार जिलाध्यक्ष, समरथगिर गोस्वामी अध्यक्ष ब्लॉक मनासा, राकेश पाटीदार, विभा उपाध्याय, दीपक सोलंकी, रचना वर्मा, सुनील कारपेंटर, गोकुलसिंह गुर्जर, पंकज पाटीदार ने श्री बैरागी को पुष्पमाला पहनाकर अभिनन्दन कर बधाई दी। श्री बैरागी शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी खुर्द के पालक व SMC अध्यक्ष है। इनकी सक्रियता से नीमच जिला सहित प्रदेश को उचाइयां प्रदान होगी।
No comments:
Post a Comment