TOC NEWS
गोरखपुर। देश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी ने कालाधन और भ्रष्टाचार पर चोट करने की बात कहकर कई सारे फैसले लिए। यहां तक कि नोटबंदी भी कर दी जिसके बाद देश में अघोषित आर्थिक आपातकाल जैसे स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस फैसले से कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी। नोटबंदी के बाद भाजपा नेताओं के पास से ही सबसे ज्यादा कालाधन पकड़ में आए थे जो अभी तक जारी है। अब एक और भाजपा नेता के पास से 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।
खबर के अनुसार, भाजपा नेता और उसका बाजार नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत जायसवाल के आवास और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी के दौरान करीब 10 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति आयकर विभाग के हाथ लगी है। मंगलवार रात करीब दो बजे तक चली जांच के बाद टीम ने सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। खातों से लेन-देन पर रोक लगाते हुए रिकॉर्डों की गहन जांच शुरू कर दी गई है। वाराणसी के आयकर अपर निदेशक जांच अभय कुमार ठाकुर के निर्देशन में चल रही।
इसे भी पढियें :- ओवैसी के नेता बोले- कमजोर पड़ गया है आपका धर्म, इसलिए लोगों को हिन्दू बनाने की फ़िक्र
आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह आठ बजे उसका बाजार नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास पर छापा मारा था। आवास के अलावा दफ्तर, डुमरियागंज स्थित गैस एजेंसी, भड़रिया और उसका में पेट्रोल पंप, शोहरतगढ़ में शराब की दुकान पर एक साथ धमकी अलग-अलग टीमों ने सभी रिकॉर्ड जब्त कर लिए।
No comments:
Post a Comment