TOC NEWS
पूर्वी दिल्ली : आपको अपने वोट की कीमत पहचाननी होगी, यह एक सोने के सिक्के के समान है। ये देकर हम अपने देश को गलत हाथों में जाने से बचा सकते हैं। तो फिर हटा दो ऐसे दकियानूसी नारे लगाने वालों को, जो कभी कहते हैं हमें मंदिर चाहिए, तो कभी दूसरे कहते हैं कि हमें मस्जिद चाहिए। अरे कोई इन्हें समझाए कि यह हमारा हिंदुस्तान है, जो कि सर्वधर्म समभाव का नारा लेकर चलता है।
यह बातें प्रसिद्ध हास्य कलाकार एवं फिल्म अभिनेता गोवर्धन असरानी ने ईस्ट गुरु अंगद नगर में एक जनसभा के दौरान कहीं। वह यहां प्रीत विहार से कांग्रेस की प्रत्याशी अमरजीत कौर के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के हर एक हिस्से में सैकड़ों मंदिरों के साथ-साथ सैकड़ों मस्जिद भी हैं। मगर ये सांप्रदायिक ताकतें यह भूल जाती हैं कि अगर हमारे दिल में देशप्रेम और श्रृद्धा होती है, तो हर एक घर मंदिर और मस्जिद के समान हो जाता हैं।
इसे भी पढियें :- ओवैसी के नेता बोले- कमजोर पड़ गया है आपका धर्म, इसलिए लोगों को हिन्दू बनाने की फ़िक्र
असरानी ने यहां अपनी फिल्मों के संवाद बोलकर सभी को खूब गुदगुदाया और जब उन्होंने बोला कि आधे इधर जाओ, आधे उधर और बाकी गुरचरण ¨सह राजू के पीछे आओ, तो लोग हंसी से लोटपोट हो गए। हालांकि उन्होंने गंभीर संदेश देते हुए कहा कि धर्म के नाम पर दूसरों को बांटकर राजनीतिक हित साधने वाले लोगों का कब्जा हटाना बेहद जरूरी है, इसलिए हमें संकल्प लेना होगा कि हम ऐसे लोगों को सत्ता से उखाड़ के फेंक देंगे,
जो लोग आधुनिक युग में भी 18वीं सदी के समान हालात में वापस ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोग वादे तो बहुत से करते हैं मगर पूरा करने की इच्छाशक्ति नहीं दिखाते। हटा दो इन लोगों को जो कभी रथ यात्रा, कभी जुलूस, मठ यात्रा, त्रिशूल यात्रा और झंडा लेकर चल देते हैं। अगर यात्रा ही करनी है तो तीर्थ और धार्मिक स्थल पर जाओ, इसके नाम पर वोट मांगकर जनता को धोखा देने की क्या जरूरत है।
No comments:
Post a Comment