TOC NEWS
आज के समय में हर कोई छोटे परिवार में रहना पंसद करता है। छोटे परिवार में किसी प्रकार की रोक टोक नहीं होती है। ऐसे में मिजोरम के गांव का यह परिवार संयुक्त परिवार की अवधारणा का सबसे बड़ा उदाहरण है।
इस परिवार के मुखिया की 39 पत्नियां, 94 बच्चे, 14 पुत्र -वधु, 33 पोते और एक पर पोता है। इस परिवार में कुल मिलाकर 181 सदस्य हैं जो एक ही घर की चार मंजिला इमारत में एक साथ रहते है।
इसे भी पढियें :- ओवैसी के नेता बोले- कमजोर पड़ गया है आपका धर्म, इसलिए लोगों को हिन्दू बनाने की फ़िक्र
इस घर के सभी लोग 100 कमरों के मकान में रहते है। लेकिन आपको यह सोच कर आश्चर्य होना स्वाभाविक है कि इतने परिवार को कैसे संचालित किया जा सकता है।
खासकर जब खाना खाने खिलाने की बात हो। इस परिवार में रहने वाले लोगों के बीच किसी प्रकार का विवाद और झगड़ा नहीं होता है।परिवार के मुखिया का कहना है कि एक समय उन्होंने 10 महिलाओं के साथ शादी की थी। वह अभी भी शादी करने के लिए तैयार है।
No comments:
Post a Comment