गंजबासोदा से राहुल माथुर की रिपोर्ट
TOC NEWS
गंज बासोदा : गंज बासोदा में आए दिन दिनदहाड़े लूट की घटना आम होती जा रही है आजकल किसानों का मंडी से नगद भुगतान ना होकर चेक द्वारा भुगतान किया जाने लगा है जिसके चलते बैंकों में लगातार भीड़ लगी है किसान अपना पैसा निकालने के लिए बैंक आता है परंतु अपना पैसा सुरक्षित घर ले जाना अत्यंत दुर्लभ महसूस करता है
क्योंकि आए दिन किसान के पीछे चोर-उचक्कों का पहरा रहता है चोर और लुटेरे किसान के पीछे लग जाते हैं किसान अपना पैसा निकाल कर जैसे ही बैंक से बाहर निकलता है
मौका पाते ही यह असामाजिक तत्व पैसा लेकर कर रफूचक्कर हो जाते हैं. गंजबासोदा में पिछले 2 दिनों में अभी तक लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है या देने की कोशिश की गई है जिसमें करीब करीब 400000 रुपए की सेंध किसानों को लगाई जा चुकी है.
पहली घटना कल दोपहर की है जिसमें किसान से 290000 रुपए लुटे गए थे इसी तरह आज दो घटनाएं लूट की सामने आई हैं जिसमें खिलान सिंह दांगी नामक कृषक सेंट्रल बैंक से 150000 रुपए निकाल कर लाया था थाने के सामने उसकी नैनो गाड़ी पंचर हो गई जैसे ही वह पंचर ठीक कराने लगा पीछे से 27- 28 वर्षीय एक युवक ने नैनो कार का दरवाजा खोलकर डेढ़ लाख रुपए की थैली उठाकर दौड़ लगा दी स्थानीय लोग की मदद से व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की गई तो व्यक्ति थैला छोड़कर रफूचक्कर हो गया.
करीब 3:30 बजे दूसरा वाकया उस समय सामने आया जब यूको बैंक के सामने हरि सिंह मीना निवासी खुर्द कला जो कि ₹30000 घर से लाया था ₹25000 ATM से निकालें एवं ₹49000 यूको बैंक से के सामने पानी पीने के लिए थैला रखा था कि 18 -19 साल का युवक पैसों से भरा बैग लेकर वहां से निकल गया छानबीन में बैंक की फुटेज में लड़के की शिनाख्त कर ली गई है पुलिस छानबीन में लगी है
No comments:
Post a Comment