कर्नल ने दागा उल्टा सवाल- आपका चैनल भक्ति में डूब कर लाइव क्यों दिखाता है?
TOC NEWS
कुमार ने अपने ट्वीट में सरदेसाई से पूछा- "इससे पहले, क्या आप बता सकते हैं आपका चैनल भक्ति में डूब कर लाइव क्यों दिखाता है? जरुरी खबरों को छोड़कर तुम लाइव रोड शो को टेलिकास्ट करते हो?"
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई
जाने माने टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने रोड शो पर आने वाले खर्च की भरपाई को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने टि्वटर के जरिए पूछा- “भव्य रोड शोज के का खर्च कौन देता है? राजनैतिक पार्टियां, धनी बिजनेस (अमीर उद्योगपति) या फिर गुमनाम करदाता? क्या सवाल बिना ट्रोल किए पूछा जा सकता है?” बता दें कि इस तरह के रोड शो, राजनीतिक आयोजनों पर भारी मात्रा में धन खर्च होता है।
इसे लेकर पहले भी कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं। राजदीप सरदेसाई के ट्वीट पर खुद को कर्नल बताने वाले दिनेश कुमार ने उल्टा उन्हीं पर सवाल दागा। कुमार ने अपने ट्वीट में सरदेसाई से पूछा- “इससे पहले, क्या आप बता सकते हैं आपका चैनल भक्ति में डूब कर लाइव क्यों दिखाता है? जरुरी खबरों को छोड़कर तुम लाइव रोड शो को टेलिकास्ट करते हो?”
राजदीप सरदेसाई के इस ट्वीट का कुछ लोगों ने समर्थन किया है तो कुछ लोगों ने उनका विरोध किया है। वहीं, पीएम मोदी के रोड शो को लेकर एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान ने भी ट्वीट किया है। कमाल खान ने अपने ट्वीट में लिखा- “खबरों के मुताबिक बीजेपी ने ओडिशा समिट के लिए 180 करोड़ रुपए और गुजरात के रोड शो के लिए 12 करोड़ रुपए खर्च किए।
तो क्या ये ब्लैक मनी (काला धन) है? नहीं, ये असंभंव है।” इससे पहले खान ने टीवी चैनलों पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा- “मैं सभी टीवी चैनलों का शुक्रगुजार रहूंगा आगर वह अपनी पार्टी बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी इत्यादि घोषित कर दें। ताकि कम से कम हमें यह पता चल जाए कि वह क्या न्यूज दिखाने वाले हैं।”
No comments:
Post a Comment