TOC NEWS
गुवाहाटी। बीते साल अपने कंधे पर अपनी पत्नी का शव लेकर जाते ओडिशा के दाना मांझी की तस्वीर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। जिसके बाद अब फिर कुछ ऐसी ही तसवीर असम के माजुली में देखने को मिली है। जो कि प्रदेश के सीएम सर्वानंद सोनोवाल का विधानसभा क्षेत्र भी है। तो वहीं मामले की गंभीरता को देख उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशालय को माजुली जाकर उन परिस्थितियों की जांच करने का निर्देश दिया है।
इस तस्वीर में युवक अपने संबंधी के शव को साइकिल से अस्पताल से घर ले जाते दिख रहा है। तो वहीं टीवी चैनलों द्वारा माजुली के गरमूर इलाके के एक अस्पताल से एक युवक द्वारा अपने संबंधी का शव साइकिल से नदी किनारे के बलिजान गांव ले जाने का प्रसारण करने के तुरंत बाद यह निर्देश दिया गया।
इसे भी पढियें :- बाबरी विध्वंस मामला: आडवाणी-जोशी समेत कई भाजपा नेताओं पर चलेगा केस
इसे भी पढियें :- प्राइवेट हॉस्पिटल में सिजेरियन डिलेवरी हुई तो डॉक्टर को होगी सजा, पढ़ लें ये नया आदेश
युवक ने मीडिया से कहा कि वह अपने बीमार संबंधी को एक अस्पताल में भर्ती कराने के लिए साइकिल से ले गया था। बीमार व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया।उसने बताया कि वह शव उसके घर ले जा रहा था, वहां सड़क ठीक नहीं और उसके घर के रास्ते में कई बांस के पुल हैं, ऐसे में शव को गाड़ी में ले जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इसे भी पढियें :- ओवैसी के नेता बोले- कमजोर पड़ गया है आपका धर्म, इसलिए लोगों को हिन्दू बनाने की फ़िक्र
माजुली असम का सबसे बड़ा नदी द्वीप है। इसका प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल विधानसभा में करते हैं। यह निर्वाचन क्षेत्र लखीमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है, जिसका एक बार प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री ने किया था। सोनोवाल ने लखीमपुर संसदीय सीट 2016 में राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद छोड़ दी थी।
इसे भी पढियें :- बानी की छोटे कपड़ो में Pizza खाने की तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे लोग, आप भी देखे : photos
अस्पताल की अधीक्षक माणिक मिली ने कहा कि मरीज को उसके रिश्तेदार द्वारा मंगलवार की सुबह अस्पताल लाया गया था। हालांकि, हम जैसे ही इलाज शुरू करने और उसे आक्सीजन देने की तैयारी कर रहे थे उसकी मौत हो गई। हमने रिश्तेदार से इंतजार करने को कहा जिससे हम एंबुलेंस की व्यवस्था कर दें, लेकिन संबंधी ने बात नहीं मानी और साइकिल पर शव को बांध लिया और वापस ले गया।
No comments:
Post a Comment