Tuesday, October 23, 2018

घोटाले में फंसे गोविंदा, कपिल देव और रवि किशन, कोर्ट का आदेश, भरना होगा लाखों का जुर्माना

घोटाले में फंसे गोविंदा, कपिल देव और रवि किशन, कोर्ट का आदेश, भरना होगा लाखों का जुर्माना के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ http://tocnews.org/

सुपरस्टार एक्टर गोविंदा, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन इस समय काफी ज्यादा मुसीबत में हैं।

बता दें कि उनपर उपभोक्ता विवाद निपटारा फोरम ने फर्जीवाड़ा करने का दोषी मानते हुए लाखों रुपए का जुर्माना भरने का आदेश दिया है। बता दें कि कुछ उपभोक्ताओं ने इस आरोप के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक क्लब ने इन स्टार्स की फोटो गलत तरीके से दिखाकर उनके साथ ठगी की है।

गोविंदा कपिल देव के लिए इमेज परिणाम

लगभग 18 लोगों ने 15-15 हजार का जुर्माना लगाया था जिसको चुकाने के लिए उपभोक्ता विवाद निपटारा फोरम बोल चुकी है। सभी स्टार्स को इस मामले में पूरी रकम मिलाकर करीब 80 लाख रुपए भरने होंगे।
आरोप है कि क्लब की एक स्कीम थी जिसमें इन स्टार्स की फोटोज लगी हुई थीं और उसमें कहा गया था कि इस स्कीम से वो लोगों को हर सप्ताह करीब 3 दिन लोगों को देशभर के शानदार और खास होटल्स में रहने की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

इस क्लब का नाम सनस्टार क्लब है वो लोग ऐसा करवा पाने में नाकाम साबित हुए। खबर है कि इसकी रिपोर्ट 2017 में की गई थी जिसमें सनस्टार प्रमोटर रमन कपूर, उनकी पत्नी सीमा के अलावा ये सभी सुपरस्टार्स शामिल थे। शिकायतकर्ताओं ने 2016 में इस घोटाले के होने की बात बताई थी और करीब 1 से 3 लाख रुपए तक हर मेंबर से लिया गया था।

राजनैतिक दल और प्रत्याशी आदर्श आचरण संहिता का पालन करें : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

V L KANTA RAO ANI NEWS INDIA
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने सभी राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों से आदर्श आचरण संहिता का पालन करने को कहा है, जिससे निष्पक्ष , निर्भीक समावेशी, सुगम और नैतिक मतदान करवाया जा सके।
चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्येक दल और प्रत्याशी के लिए आवश्यक है कि वह ऐसी किसी भी बातों और कार्यो से बचे, जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो।
  • किसी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो विभिन्न जातियों, धार्मिक या भाषाई समुदायों के बीच मतभेदों को बढ़ाये या घृणा की भावना को उत्पन्न करे या तनाव पैदा करे।
  • अन्य राजनैतिक दलों की आलोचना की जाये तो उसकी नीतियों एवं कार्यक्रम और पूर्व रिकार्ड कार्य तक ही सीमित होना चाहिए।
  • किसी के व्यक्तिगत जीवन के पहलुओं की आलोचना नहीं की जाना चाहिए।
  • दलों या अन्य कार्यकर्ताओं के बारे में ऐसी कोई आलोचना नहीं की जाना चाहिये, जो ऐसे आरोपों पर सत्यता स्थापित न हुई हो। मत प्राप्त करने के लिये जाति या साम्प्रदायिक भावना की दुहाई नहीं देना चाहिये।
  • मस्जिदों, मंदिरों या पूजा के अन्य स्थानों का निर्वाचन प्रचार के मंच के रूप में प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
  • मतदान की समाप्ति से 48 घंटे के पूर्व की अवधि के दौरान तक सभायें आदि करना वर्जित रहता है।
  • राजनैतिक दल और प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को वाहन से मतदान केंद्र तक लेकर जाना और वापस लाना वर्जित है।
  • किसी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी को किसी के निजी भवन अहाते में ध्वज लगाने पोस्टर चिपकाने, नारे लिखने के लिये भवन अथवा भूमि स्वामि की लिखित अनुमति आवश्यक है।
  • रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर का उपयोग वर्जित है।
  • किसी भी राजनैतिक दल द्वारा अथवा अभ्यर्थी द्वारा किसी के विरूद्ध अपशब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • किसी सामाजिक परम्परा की बुराई नहीं करना चाहिए।
  • ऐसा कृत्य अथवा शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए, जिससे न्यायालय की अवमानना हो।
  • ऐसा कृत्य या शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए, जिससे देश की अखंडता एवं सम्प्रभुता प्रभावित होती हो।

अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त तीन गिरफ्तार , देशी 05 पिस्टल, 01 कट्टा एवं 06 जिन्दा कारतूस जप्त

JABALPUR ANI NEWS INDIA 01

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था ।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेश कुमार त्रिपाठी तथा अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री शशिकांत शुक्ला के द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राइम ब्रांच की टीम तथा थानों में पदस्थ अधिकारी तथा कर्मचारी एवं मुखबिरों को अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया था ।
आज दिनांक 21/10/18 को क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर थाना प्रभारी बेलबाग डॅा. दिनेश जोशी के द्वारा थाना बेलबाग एवं क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी कर पाण्डे अस्पताल के सामने ललित कालोनी रोड पर दबिश देते हुये राजू उर्फ रूचि पटेल को पकडा कब्जे से 03 पिस्टल एवं 03 जिन्दा कारतूस जप्त किया गया, एवं इसी प्रकार गुरंदी मछली मार्केट मे दबिश देकर उमाकांत प्रजापति को पकडा  कब्जे से 02 पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस जप्त किया गया तथा पानी की टंकी के पास दंगल मैदान मे दबिश देकर राजा साहू उर्फ गोलू पिता मनोज साहू  को पकडा कब्जे से 01 देशी कट्टा 12 बोर एवं 01 जिन्दा कारतूस जप्त किया गया ।
उपरोक्त तीनो आरोपियों के विरूद्ध थाना बेलबाग में प्रथक-प्रथक धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त हथियार कहॉ से और कैसे प्राप्त किये एवं किन किन लोगों को बेचे है के संबंध में पूछताछ की जा रही है पूछताछ पर और भी हथियार बरामद होने की संभावना है ।
उल्लेखनीय भूमिकाः- आरोपियों को गिरफ्तार कर फायर आर्म्स जप्त करने में थाना प्रभारी बेलबाग डॉ. दिनेश जोशी, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक मृदुलेश शर्मा , राजेश पाण्डेय, सुरेश विजयन , प्रेम विश्वकर्मा , सुनील पारधी , अनुप सिंह , रवि सागर पाण्डेय एवं अखिलेश यादव तथा थाना बेलबाग के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिह धुर्वे, माधुरी वासनिक, स.उ.नि. अरविन्द तिवारी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक अजय यादव, हर्षवर्धन रोहित अवस्थी का सराहनीय योगदान रहा।  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।
थाना बेलबाग-  अपराध क्र. 566/18, 567/18, 568/18 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट
जप्त मशरूकाः-  देशी 05 पिस्टल, 1 कट्टा एवं 06 जिन्दा कारतूस
गिरफ्तार आरोपीः-
  • 1. राजू उर्फ रुचि पिता किशनलाल पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे राम नगर रांझी
  • (जप्त 03 पिस्टल एवं 03 जिन्दा कारतूस) ( हत्या, अपहरण मारपीट, जुआ, सट्टा, छेडछाड, आदि के कुल 9 अपराध-     थाना रांझी में 4 एवं थाना घमापुर में 5, पंजीबद्ध है)
  • 2. उमाकांत प्रजापति पिता रामधनी प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी. रामपुर छापर  गोरखपुर 
  • (जप्त 02 पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस)
  • 3. राजा साहू उर्फ गोलू पिता मनोज साहू उम्र 19 वर्ष निवासी बडी खेरमाई दुर्गा चौक हनुमानताल 
  • (जप्त 01 देशी कट्टा 12 बोर एवं 01 जिन्दा कारतूस)

पांच साल बाद खुरई में नहीं मिलेगा एक भी बेरोजगारः भूपेन्द्र सिंह


TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भूपेन्द्र भैया कहा लंका भी जलाना है और लाक्षागृह भी

खुरई। पांच साल में एक भी युवा को बेरोजगार नहीं रहने देंगे, खुरई की तस्वीर बदलकर रख देंगे। भूपेन्द्र भैया ने कहा कि खुरई में एग्रीकल्चर हब, मेडीकल काॅलेज, एजुकेषन हब और खुरई से सागर बीना इंडस्ट्रीयल हब बनाया जाएगा। यह बात गृह एवं परिवहन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक भूपेन्द्र भैया ने सोमवार को खुरई में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए कही।
गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि आने वाले पांच सालों के लिए खुरई के विकास का प्लान बनाया गया है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि ये चुनाव नौजवानों के भविष्य का चुनाव है। श्री सिंह ने बताया कि रात दिन मेहनत कर खुरई का विकास किया गया है। आगामी पांच सालों में खुरई को प्रदेष की नंबर एक विधानसभा बनाएंगे। गृहमंत्री भूपेन्द्र भैया ने कहा कि नौजवान भी हनुमान जी की तरह हैं। हनुमान जी कि तरह युवाओं को उनकी शक्ति का स्मरण कराना जरूरी है। युवा हमारे खिलाफ हो रहे षड़यंत्र को समझते हैं और उसका जवाब इस चुनाव में एक लाख से अधिक वोटों से जिताकर देंगे।

युवा मोर्चा ने निकाली युवा हुंकार रैली-

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर मंडल ने सोमवार को खुरई में विशाल युवा हुंकार रैली निकाली। रैली का नेतृत्व भाजयुमों नगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र ठाकुर ने किया। खुरई स्टेडियम से रैली प्रारंभ हुई। यह परसा चैराहा, झंडा चैक, षिवाजी चैक, मंगल धामम, सागर नाका, पठार होते हुए महाकाली मंदिर प्रांगण के नजदीक टीन शेड पर समाप्त हुई।
रैली में हजारों युवा स्थानीय विधायक भूपेन्द्र भैया के समर्थन में नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। भाजयुमों जिलाध्यक्ष अर्पित पांडे, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह बामोरा सहित युवा मोर्चा प्र्रतिनिधि रैली में शामिल हुए। रैली के समापन स्थल पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने रैली को संबोधित किया।

वीडियो : जबलपुर की महारानी लड़कारी के पड़ाव की महाकाली विसर्जन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज आगजनी



जबलपुर की महारानी लड़कारी के पड़ाव की महाकाली विसर्जन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज आगजनी

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर की महारानी लड़कारी के पड़ाव की महाकाली विसर्जन के दौरान जब नर्मदा घाट पर जाने लगी तब पुलिस द्वारा हस्तक्षेप किया गया जिन्हें कुंड में ले जाना था लेकिन समिति वासी अपनी ज़िद में अल गए जिसके कारण समिति वाले और पुलिस के बीच कहासुनी हुई
जो कि एक घातक रूप ले लिया पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसके दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस की गाड़ियां फूंक दी पथराव किया और काफी मात्रा में सरकारी सामान का नुकसान किया इसके बाद वह मूर्ति को छोड़ कर चले गए जिसे पुलिस ने मिलकर घाट तक पहुंचाया और महाकाली का विसर्जन किया.







पुलिस लाठीचार्ज का वीडियो 


गबन, धोखाधड़ी के मामले में सहकारी समिति के तत्कालीन अध्यक्ष के विरूद्ध होगी एफआईआर कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता को दिये कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर अभय वर्मा के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, 23 अक्टूबर 2018. कलेक्टर अभय वर्मा ने उपायुक्त सहकारिता शकुनतला ठाकुर को आदेशित किया है कि गबन और धोखाधड़ी के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा है कि विपणन सहकारी समिति नरसिंहपुर के तत्कालीन अध्यक्ष भवानी पटैल के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 के अन्तर्गत शासकीय राशि के गबन, धोखाधड़ी तथा आपराधिक न्यासभंग इत्यादि की सुसगंत धाराओं के तहत थाने में एफआईआर दर्ज करायें।
विपणन सहकारी समिति मर्यादित नरसिंहपुर द्वारा वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य पर उड़द, मूंग, अरहर का उपार्जन ऑफलाइन किया गया था। संस्था कार्यालय में जो बिल बनाये गये हैं, उनमें विसंगतियां पाई गई हैं। 46 कृषकों को उनकी दलहन उपज की फर्जी सूची बनाकर उनके बिल बिना तौल पर्ची के आधार पर बनाये गये तथा उनका अवैधानिक रूप से भुगतान किया गया। सूची के अनुसार मूंग 801.50 क्विंटल राशि 41 लाख 87 हजार 837 रूपये 50 पैसे और अरहर 460 क्विंटल राशि 23 लाख 23 हजार कुल राशि 65 लाख 10 हजार 837 रूपये 50 पैसे उपरोक्त बनाये गये बिल फर्जी तरीके से तैयार कर भुगतान करना सिद्ध होता है। बिल तैयार करने तथा इसका भुगतान करने का कार्य, समिति के तत्कालीन अध्यक्ष भवानी पटैल की देखरेख में हुआ।
समिति के तत्कालीन अध्यक्ष का यह कृत्य शासकीय राशि के गबन, धोखाधड़ी तथा आपराधिक न्याय भंग इत्यादि श्रेणी में आता है। कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता को आदेशित किया है कि कलेक्टर कार्यालय के पत्र दिनांक 11 अक्टूबर 2018 में अंकित व्यक्तियों के अतिरिक्त समिति के तत्कालीन अध्यक्ष भवानी पटैल के विरूद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करायें।

पूरी दक्षता के साथ समय सीमा में करें निर्वाचन संबंधी कार्य- जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी- होगी सख्त कार्रवाई

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, 23 अक्टूबर 2018. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सौंपे गये निर्वाचन संबंधी सभी कार्य पूरी दक्षता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। निर्वाचन कार्यों में तनिक भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। श्री वर्मा मंगलवार को स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करें। अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें। आगामी 25 एवं 26 अक्टूबर को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी शामिल हों। इसके बाद भी मन में कोई जिज्ञासा या शंका हो, तो उसका समाधान कर लें। प्रशिक्षण की और आवश्यकता होने पर आगे और भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
श्री वर्मा ने कहा कि सेक्टर अधिकारी मास्टर ट्रेनर की तरह सभी निर्वाचन कार्यों में दक्षता हासिल करें। सभी सेक्टर अधिकारी अपने- अपने मतदान केन्द्रों का बार- बार भ्रमण करें। मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधायें रहना चाहिये। प्रत्येक मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है। मतदान केन्द्रों में रैम्प, फर्नीचर, बिजली, टायलेट, छाया, पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, व्हीलचेयर आदि से संबंधित सभी व्यवस्थायें पुख्ता रहें। सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों के रूट की भलीभांति जानकारी होनी चाहिये।
श्री वर्मा ने कहा कि अधिकारी मतदाता जागरूकता के लिए नवाचार करें। मतदान केन्द्र से संबंधित बस्ती में जाकर मतदाताओं से चर्चा करें। मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम में एनजीओ और स्वसहायता समूहों को भी जोड़ें।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, मास्टर ट्रेनर प्रो. सीएस राजहंस एवं मनीष अग्रवाल, सेक्टर अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ युवा इकाई अधिकार यात्रा पहुंची गाडरवारा


TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा/ मंगलवार को सुबह राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राज अपनी यात्रा को लेकर गाडरवारा पहुंचे गाडरवारा पहुंचने  पर राष्ट्रीय मजदूर महासंघ युवा इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया.
 
राहुल राज कुछ समय के लिए गाडरवारा  स्थित राजवंश होटल में रुके और वहां पर गाडरवारा के पत्रकारों से सौजन्य भेंट की भेंट के दौरान उन्होंने अपनी यात्रा के संबंध में पत्रकारों को बताया 15 अगस्त 2018 से प्रारंभ की गई यह अन्य का का अधिकार यात्रा दलोदा मंदसौर से प्रारंभ होकर 28 अक्टूबर 2018 को भोपाल में एक विशाल किसान मजदूर महासभा के माध्यम से संपन्न होगी.
 
जिसमें मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार विशाल संख्या में किसान मजदूर एकत्रित होकर बड़े पैमाने पर अहम निर्णय लिए जाएंगे यह किसान मजदूरों की प्रतिष्ठा का प्रश्न है इस निर्णय में मध्य प्रदेश के सभी किसान मजदूरों से अनुरोध है कि अविलंब अपना अमूल्य समय निकालकर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर महान हितकारी निर्णय में आप भी साक्षी बने युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि शिवकुमार कक्का जी के नेतृत्व में निकलने वाली अन्नदाता अधिकार यात्रा में हजारों किसान भाइयों के संपूर्ण मध्यप्रदेश के जिलों में 75 दिनों में 7000 किलोमीटर की यात्रा संपन्न हो रही है गाडरवारा में कुछ देर रुकने के बाद राहुल राज बनखेड़ी के लिए रवाना हुए राष्ट्रीय किसान पदाधिकारी साथ में रहे

जनसम्पर्क / माध्यम द्वारा भाजपा के पक्ष में काम करने के स्पष्ट प्रमाणों के बाद भी दोषी संबंधितों के खिलाफ़ कार्यवाही करने में क्यों संकोच कर रहा है, निर्वाचन आयोग ?

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
अ. भा. कांग्रेस कमेटी के सदस्य के. के. मिश्रा ने आज सरकार व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की "व्यक्तिगत ब्रांडिंग" करने का जिम्मा निभा रहे "जनसम्पर्क विभाग और माध्यम" (जिसके अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री हैं) पर दूसरा बड़ा हमला बोलते हुए पुनः अपने उस आरोप को दोहराया है कि ये दोनों ही उपक्रम विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता का सीधा उल्लंघन करते हुए भाजपा के पक्ष में प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभाले हुए हैं।
मुख्यमंत्री जी के प्रमुख सचिव,जनसंपर्क श्री एस.के.मिश्रा व मुख्यमंत्री जी के ही सगे भानजी दामाद तथा संचालक,जनसंपर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह बख़ूबी इस भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं, जिसकी चुनाव आयोग में कई गई शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होना कई शंका-कुशंकाओं को जन्म दे रहा है!
अपने आरोपों का खुलासा करते हुए मिश्रा ने कहा कि रविवार को भाजपा के "समृद्ध मध्यप्रदेश" अभियान के शुभारम्भ के दौरान प्रचार-प्रसार हेतु पूरे राज्य में निकले प्रचार रथों का जिम्मा उक्त दोनों उपक्रमों से पिछले कई वर्षों से करोड़ों रु.से उपकृत किये जा रहे श्री संजय प्रकट और  श्री तुषार पांचाल को सौंपा गया है। श्री पांचाल की ही कंपनी "सिल्वर टच", जो वर्षों से मुख्यमंत्री जी की पब्लिसिटी भी कर रही है! इस कंपनी का दफ्तर भी सरकारी "नर्मदा - भवन" से संचालित हो रहा है।एक निजी कंपनी को  सरकारी भवन में दफ्तर क्यों,किसलिए दिया गया है?
भाजपा के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहे इन रथों का भुगतान उक्त उपक्रमों के माध्यम से किया जाएगा क्योंकि सरकार के कामों के प्रचार- प्रसार हेतु जो कोटेशन जारी किए गए थे, उसमें इस अघोषित शर्तों को भी शामिल किया गया था।इन रथों में प्रयुक्त एलइडी टीवी भी वही हैं, जिनकी कुछ दिनों पूर्व माध्यम ने बल्क खरीदी की थी, चूंकि माध्यम के ऑडिट की अनिवार्यता नहीं है। लिहाजा, माध्यम के द्वारा कहीं भी, किसी प्रकार के कितनी राशि के भुगतान में कोई समस्या नहीं आती है।
मिश्रा ने पुनः कहा कि भाजपा के पक्ष में इस महते दायित्व का निर्वहन श्री एस.के.मिश्रा व आशुतोष प्रताप सिंह ही कर रहे हैं।यही नहीं कांग्रेस व कांग्रेस नेताओं  की खबरें प्रकाशित नहीं होने का दबाव भी ये ही अधिकारीगण बनाते हैं।यदि इनके कॉल डिटेल्स/ वाट्स एप /एसएमएस संदेशों की जांच कर ली जाए तो उक्त आरोपों की स्वतः पुष्टि हो जाएगी।
मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह के कल चुनाव आयोग को की गई प्रामाणिक शिकायत को गंभीर बताते हुए कहा कि यह शिकायत सरकार के मुखिया द्वारा राज्य की जनता के साथ कि गई स्पष्ट धोखाधड़ी है।लिहाजा,चुनाव आयोग को उसे प्रदत्त अधिकारों के अनुपालन में निष्पक्ष व दिखाई देने वाली कार्यवाही करना चाहिए ताकि आयोग के प्रति जनविश्वास खंडित न हो।
मिश्रा ने आयोग से यह भी आग्रह किया है कि जब भाजपा सांसद श्री भागीरथ प्रसाद की आईपीएस पुत्री शिमाला प्रसाद, भिंड कलेक्टर आशीष कुमार  गुप्ता हटाये जा सकते हैं तो भाजपा के लिए नियम विरुद्ध कार्य करने के स्पष्ट प्रमाणों के बाद अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी प्रति नियुक्ति पाकर  प्रमुख सचिव,जन संपर्क का जिम्मा संभाल रहे  श्री एस. के. मिश्रा व संचालक, जनसंपर्क के रूप में कार्य कर रहे सगे भानजी दामाद श्री आशुतोष प्रताप सिंह को चुनाव की निष्पक्षता बरकरार रखने के लिए नहीं हटाये जाने को लेकर आयोग मजबूर क्यों है?

खुशखबरी बाजार में आया नया सेटटॉप बॉक्स जिंदगी भर देखो 150 चैनल्स फ्री में वो भी HD में !




TOC NEWS @ http://tocnews.org/

अगर आप TV देखने के शौकीन हैं तो यह जानकर आपको बहुत ही खुशी होगी कि बाजार में एक नया सेटटॉप बॉक्स आया हैं जिसमें आपको 150 HD चैनल्स फ्री में दिया जाएगा इस सेटटॉप बॉक्स कि सबसे बड़ी खासियत यह हैं कि चैनल के लिए आपको किसी भी तरह की छतरी लगाने की भी जरूरत नहीं होगी।हालांकि इसके लिए आपको शुरुआत में 1500 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी। इसका सेटटॉप बॉक्स का नाम इंटरनेट सेटटॉप बॉक्स है। यह साइज में इतना छोटा है कि आप इसे आसानी से अपने पॉकेट में भी कर सकते हैं।

इस सेटटॉप बॉक्स को लेन केबल या वाईफाई से भी कनेक्ट किया जा सकता है साथ ही इस बॉक्स को इंटरनेट की मदद से भी इस्तेमाल किया जा सकता है इस सेट टॉप बॉक्स में डोंगल लगाने के लिए USb पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा बॉक्स में एंटीना IN पोर्ट HDMI पोर्ट के विकल्प भी मौजूद है। साथ ही इसे किसी भी तरह के TV से कनेक्ट किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये सेट टॉप बॉक्स मेड इन इंडिया है। इस छोटे से बॉक्स को आप इंटरनेट और बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसे इंटरनेट से जोड़ते है तो आपको 1000 से ज्यादा चैनल्स मिल जाएंगे। वहीं बिना इंटरनेट के 150 चैनल्स मुफ्त में देखा जा सकता है।

दोस्तों यह सेटटॉप बॉक्स आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरूर बताए और जाने से पहले लाइक और शेयर करना ना भूले धन्यवाद ।

सी-विजिल एप पर कोई भी नागरिक कर सकेगा , आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत

TOC NEWS

वीडियो केप्चर करने के पांच मिनट के भीतर भेजनी होगी शिकायत
जबलपुर 21 अक्टूबर 2018
चुनावी प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों की ऑनलाइन शिकायत के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खास तौर पर तैयार किए गए सी-विजिल सिटीजन एप ने काम करना शुरू कर दिया है। इस एप पर कोई भी व्यक्ति यदि उसे कहीं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नजर आता है तो अपने मोबाइल से फोटो या वीडियो केप्चर कर इसकी शिकायत कर सकता है। 
सी-विजिल एप को गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकेगा। इस एप का इस्तेमाल करने के लिए शिकायतकत्र्ता के मोबाइल पर जीपीएस और इंटरनेट चालू होना आवश्यक है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की ऑनलाइन शिकायतें इस एप के माध्यम से ही फोटो या वीडियो केप्चर कर की जा सकती है ।वीडियो दो मिनट से अधिक का नहीं होना चाहिए। इससे अधिक अवधि का वीडियो एप पर अपलोड नहीं किया जा सकेगा। इसके साथ ही जिस मोबाइल से फोटो या वीडियो केप्चर किये गये हैं शिकायत केवल उसी से की जा सकेगी। किसी दूसरे मोबाइल या कैमरे की फोटो या वीडियो अथवा पहले से स्टोर फोटो या वीडियो इस एप पर अपलोड नहीं होगी। फोटो या वीडियो के साथ शिकायतकत्र्ता संक्षिप्त में प्रकरण के बारे में जानकारी भी दे सकता है। सी-विजिल एप पर शिकायत भेजते ही शिकायतकर्ता को यूनिक आईडी प्राप्त होगी जिसके माध्यम से वह अपने मोबाइल पर शिकायत को ट्रेक कर सकेगा और उसकी अद्यतन स्थिति जान सकेगा।
मोबाइल पर जीपीएस चालू होने के कारण शिकायतकत्र्ता जैसे ही अपनी शिकायत एप पर अपलोड करेगा वो स्थल की लोकेशन सहित तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय के सम्पर्क केन्द्र के पास पहुंच जायेगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के सम्पर्क केन्द्र में शिकायतों की मॉनीटरिंग के लिए बैठी विशेष टीम फोटो या वीडियो की लोकेशन के आधार पर संबंधित क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वाड टीम या एसएसटी को मौके पर पहुंचने के निर्देश देगी। फ्लाइंग स्क्वाड दल भी मौके पर पहुंचकर शिकायत के बारे में तहकीकात करेगा और स्थल का वीडियो बनाकर सी-विजिल इन्वेस्टीगेटर एप पर सीधे सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को रिपोर्ट करेगा।यदि शिकायत सही पाई जाती है तो रिटर्निंग अधिकारी को इसे आगे की कार्यवाही के लिए निर्वाचन आयोग को भेजना होगी।
सी-विजिल एप की खास विशेषता यह होगी कि इसके माध्यम से कोई भी नागरिक चुनावों के दौरान आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत इसके माध्यम से कर सकता है। शिकायतकत्र्ता को यह सावधानी बरतनी होगी कि मोबाइल से फोटो या वीडियो केप्चर करने के पांच मिनट के भीतर ही उसे अपनी शिकायत भेजनी होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय को भी शिकायत मिलते ही उस पर तुरंत एक्शन लेना होगा और प्राप्त शिकायत को पांच मिनट के भीतर संबंधित क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वाड टीम को प्रेषित करना होगा तथा जाँच के लिए मौके पर भेजना होगा। फ्लाइंग स्क्वाड टीम को सौ मिनट के भीतर शिकायत का कम्प्लायंस देना जरूरी होगा अन्यथा ये शिकायत सीधे निर्वाचन आयोग को स्वत: ट्रांसफर हो जायेगी। आयोग द्वारा समय पर शिकायत पर कार्यवाही न करने के लिए संबंधित फ्लाइंग स्क्वाड टीम से स्पष्टीकरण भी मांगा जा सकता है। 
सी-विजिल की एक विशेषता यह भी है कि नागरिकों द्वारा इस पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की गुमनाम शिकायत भी जा सकेगी। गुमनाम शिकायत करने के विकल्प को अपनाने की स्थिति में शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर एवं प्रोफाइल विवरण सिस्टम को नहीं भेजा जा सकेगा। इस वजह से शिकायतकर्ता को यूनिक आईडी प्राप्त नहीं होगी और वह अपनी शिकायत को ट्रेक नहीं कर सकेगा और उसकी अद्यतन स्थिति भी नहीं जान सकेगा। 
सी-विजिल एप पर की गई शिकायत में इस्तेमाल वीडियो और फोटो को मोबाइल या गैलरी में सेव नहीं किया जा सकेगा। सी-विजिल एप केवल उन्हीं राज्य या क्षेत्र की भौगोलिक सीमा में कार्य करेगा जहां चुनाव हो रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि सी-विजिल एप पर नागरिक केवल आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी शिकायतें ही कर सकेंगे। व्यक्तिगत शिकायतें इस एप पर नही की जानी चाहिए। 
सी-विजिल के दुरूपयोग को रोकने के लिए आयोग  ने इस एप पर कुछ और फीचर्स भी डाले हैं। एक ही शिकायत की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आयोग ने एप में व्यवस्था की है कि एक ही व्यक्ति द्वारा की जाने वाली शिकायतों में कम से कम पन्द्रह मिनट का अंतराल हो। इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय को एक ही जैसी शिकायतों, बनावटी या ओछी शिकायतों अथवा ऐसी शिकायतों को जो आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित न हों उन्हें दर्ज नहीं किए जाने की अनुमति भी दी है। 


श्वास (दमा),अस्थमा- रोगियों हेतु दिव्य औषधि का नि:शुल्क वितरण- बुधवार 24 अक्टूबर को प्रातः 8 से 12:00 बजे तक

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल! श्वास (दमा) रोगियों हेतु खीर में दी जाने वाली आयुर्वेद औषधि का नि:शुल्क वितरण स्थानीय *आरोग्य सेवा शोध एवं कल्याण संस्थान* में दिनांक 24 अक्टुबर बुधवार को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक होगा! इस औषधि को दमा व अस्थमा रोगी 24 अक्टूबर वुधवार शरद पूर्णिमा की रात को अपने घर पर ही खीर बनाने के बाद उसमें डाल कर खा सकेंगे!  *👉आरोग्य सेवा शोध एवं कल्याण संस्थान* द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर दूसरे दिन सुबह *युनी होम्स परिसर कोलार रोड़ भोपाल* में सभी श्रृधालुओं को अमृतमयी खीर प्रसादी का भी वितरण किया जायेगा! 

*शरद पूर्णिमा: दमा रोगियों के लिए एक वरदान* 
 ......कहा जाता है कि लंकाधिपति रावण शरद पूर्णिमा की रात किरणों को दर्पण के माध्यम से अपनी नाभि पर ग्रहण करता था। इस प्रक्रिया से उसे पुनर्योवन शक्ति प्राप्त होती थी.......। 

*जाने वैज्ञानिक महत्व*
 शरद पूर्णिमा की रात में चन्द्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है। वह अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण रहता है। इस रात्रि चन्द्रमा का ओज सबसे तेजवान एवं ऊर्जावान होता है, इसके साथ ही शीत ऋतु का प्रारंभ होता है। शीत ऋतु में जठराग्नि तेज हो जाती है और मानव शरीर स्वास्थ्य से परिपूर्ण होता है।

 *आयुर्वेद के ग्रंथों व आयुर्वेदाचार्यो के मतानुसार शरद पूर्णिमा की रात दमा रोगियों के लिए वरदान बनकर आती है। इस रात्रि में दिव्य औषधि को खीर में मिलाकर उसे चांदनी रात में 4से5 घंटे रखकर फिर प्रात: 4 बजे सेवन किया जाता है। रोगी को रात्रि जागरण करना पड़ता है और औषधि सेवन के बाद 2-3 किमी पैदल चलना लाभदायक रहता है।*
(इस औषधि के प्रयोग से दमा व श्वास रोग लगभग पूरी तरह से ठीक हो जाता है)
      *⛳(यह एक अनुसंधान का विषय है)⛳*

*(सभी असाध्य रोगों के निःशुल्क परामर्श हेतु संपर्क करे)*
        *⛳नाड़ी वैद्य -पं. विनोद मिश्रा⛳*
           (आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सक)
     *🍃9827334608, 8770448757🍃*
*(आरोग्य सेवा शोध एवं कल्याण संस्थान भोपाल म प्र.)*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*कृपया  नि:शुल्क दवा हेतु एडवांस में फोन कर रजिस्ट्रेशन कराएं। व इस जानकारी को अधिक से अधिक सभी ग्रुपों में जरूर शेयर करें! हो सकता है आपके माध्यम से किसी का भला हो जाए*🙏🙏

Monday, October 22, 2018

Paytm के मालिक को ब्लैकमेल कर रही थी सेक्रेटरी, डेटा चोरी कर मांगे 20 करोड़, तीन गिरफ्तार

Paytm के मालिक को ब्लैकमेल कर रही थी सेक्रेटरी, डेटा चोरी कर मांगे 20 करोड़, तीन गिरफ्तार के लिए इमेज परिणाम
Paytm 
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
नोएडा पुलिस के मुताबिक, ये लोग पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा से कंपनी का डेटा चोरी कर 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। जिसके बाद विजय शेखर शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी।
गिरफ्तार किए गए तीनों शख्‍स पेटीएम में ही काम करते हैं, इनमें कंपनी के मालिक विजय शेखर की महिला सेक्रेटरी भी शामिल है। यह महिला फिलहाल कंपनी में वाइस प्रेसीडेंट के पद पर तैनात है। तीनों के खिलाफ मामला सेक्टर 20 के थाने में दर्ज किया गया है।
मालिक से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने के प्रकरण के संबंध में डॉ. अजय पाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, पुलिस पूछताछ में पता चला है कि विजय शेखर की महिला सेक्रेटरी ने अपने दूसरे सहयोगियों की मदद से कंपनी में ग्राहकों का अरबों रुपये का महत्वपूर्ण डेटा चोरी कर लिया था। जिसके एवज में वह शेखर शर्मा से 20 करोड़ की फिरौती मांग रही थी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला का नाम सोनिया धवन है। वह कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा की सेक्रेटरी भी है। इसके अलावा एक अन्य कर्मचारी देवेंद्र की मदद से कंपनी का गोपनीय डाटा चोरी कर लिया। इस पूरे कांड में सोनिया का पति रूपक जैन भी शामिल है। तीनों अपराधी नोएडा के ही रहने वाले हैं।

CBI ने अपने उप अधीक्षक देवेंद्र कुमार को किया अरेस्ट


TOC NEWS @ http://tocnews.org/

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर रिश्वत लेने के आरोप से जुड़े मामले में अपने ही उप अधीक्षक देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने मांस निर्यातक मोईन कुरैशी मामले में रिश्वत के अारोपों में अस्थाना, कुमार तथा कुछ अन्य लाेगों के खिलाफ हाल ही में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि इन्होंने मामले को कमजोर करने के लिये रिश्वत ली थी। कुमार इस मामले में पहले जांच अधिकारी रह चुके हैं।
सीबीआई सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कुमार को मोईन कुरैशी मामले में एक गवाह सतीश साना के बयान में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ़तार किया गया है। उनके अनुसार यह बताया गया कि सतीश साना का बयान गत 26 सितंबर को अस्थाना के नेतृत्व में एक जांच दल ने दिल्ली में दर्ज किया था लेकिन एजेंसी की जांच में सामने आया है कि इस दिन सतीश साना हैदराबाद में था। वास्तव में वह एक अक्टूबर को दिल्ली में जांच प्रक्रिया में शामिल हुआ था।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार फर्जी बयान पर तत्कालीन अधिकारी कुमार ने 26 सितंबर को हस्ताक्षर किए। बयान में सतीश साना के हवाले से कहा गया कि जून 18 के दौरान मैंने इस मामले को लेकर अपने पुराने मित्र और राज्यसभा सांसद सी एम रमेश से बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह संबंधित निदेशक से बात करेंगे।
इसके बाद फिर जब सीएम रमेश से मुलाकात हुई तो उन्होेंने बताया कि मेरे मामले के संबंध में सीबीआई निदेशक से मिल लिया गया है और इसे देख लिया है। रमेश ने यह भी बताया कि इस मामले में मुझे दोबारा नहीं बुलाया जाएगा। जून के बाद सीबीआई ने मुझे नहीं बुलाया और मुझे लगा कि मेरे खिलाफ जांच प्रक्रिया पूरी हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि कुमार ने यह फर्जी बयान इसलिए तैयार किया ताकि अस्थाना द्वारा सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा के खिलाफ केंद्रीय सतर्कता आयुक्त को भेजी गई शिकायत में लगाए गए बेबुनियादी आरोपों को बदला जा सके।
सूत्रों के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए मोईन कुरैशी मामले की निगरानी कर रहे विशेष जांच दल और सीबीअाई के अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

अवैध मदिरा व्यापारियों के ऊपर सक्रियता से आबकारी विभाग का कहर, की गई 7530 रुपए की अवैध मदिरा एवं महुआ लहान जप्त




TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर अवैध मदिरा संग्रहण परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण हेतु विरुद्ध चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के अंतर्गत तारतम मैं वृत्त कटनी क्रमांक -2 द्वारा आरोपी लल्लू कबाड़ी उर्फ मोहम्मद अनीस निवासी प्रेम नगर थाना एन.के.जे, जिला कटनी से 17 पाव देशी मदिरा, लक्ष्मी बाई निषाद पति कैलाश निषाद से 01 लीटर हाथ भट्ठी शराब व 200 किलोग्राम महुआ लहान, विमला बाई पति रमेश ठाकुर निवासी रोशन नगर से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन, वृत्त बहोरीबंद द्वारा परम यादव आत्मज रमेश यादव से 03 लीटर हाथ भट्टी मदिर तथा 60 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (१) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ‌।
इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी  जी0पी0केवट, ममता अहिरवार, आबकारी उप निरीक्षक महेंद्र कुमार शुक्ला, अभिषेक सिंह बघेल, मोना दुबे, रजनीश त्रिपाठी, एस0डी0 सिंह, सतीश कुमार, कैलाश सिंह जामोद, एवं आबकारी मुख्य आरक्षक रामशरण पटेल, रघुराज सिंह परिहार, बलराम मार्को, आबकारी आरक्षक धरमू काछी, राम सिंह, शिवमूरत नामदेव, कैलाश नाथ नामदेव, मनोज पाठक, देवेंद्र प्यासी, राजेश गोटिया, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी,ब्रम्हवंशी का कार्य  सराहनीय रहा।

इनका कहना

आगे भी सतत कार्यवाही जारी रहेगी।
आर.पी.किरार
जिला आबकारी अधिकारी कटनी

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news