![]() |
पॉलीथिन विक्रय करने वाले 10 व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई : वसूला गया 2 हजार रूपये जुर्माना |
निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंदगी करने वाले, अमानक प्रकार की पॉलीथिन विक्रय करने वालों के खिलाफ की गयी कार्रवाई
10 लोगों के कटे चालान : वसूला गया 2 हजार रूपये का जुर्माना
जबलपुर। आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों और मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों के द्वारा संभाग क्रमांक 14 विजय नगर क्षेत्र दीनदयाल चौराहे से चुंगी नाका तक सड़क किनारे अस्थायी दुकान लगाकर रोड़ किनारे में गंदगी करने वाले, अमानक पॉलीथिन विक्रय करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गयी।
कार्रवाई के संबंध में उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने नगर निगम द्वारा लगातार गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती की जा रही है। इसके साथ साथ अमानक प्रकार की पॉलीथिन विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध भी नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंदगी फैलाने वाले, अमानक प्रकार की पॉलीथिन विक्रय करने वाले 10 व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर 2 हजार रुपये से अधिक जुर्माने के रूप में वसूली कर निगम खजाने में जमा करवाई गई एवं हिदायत दी गई कि डस्टबिन रखें।
शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, धर्मेंद्र राज, सी.एस.आई. मोनिका तुमराम, एस.आई. अनंत दुबे के साथ वार्ड सुपरवाइजर वर्नवास, कोलरा राव, रचित आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment