प्राईवेट स्कूल का कारनामा
1 . प्रायवेट स्कूल लोकमान तिलक इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल ग्राम महावीरपुर नईगढ़ी में संचालित
2. हाई स्कूल की मान्यता न होने के बाद भी कक्षा 10वीं छात्रों का एडमीशन व मनमानी तरीेके से छात्रों को डरा धमका कर उगाह रहे फीस?
3. स्कूल में जानकारी लेने गये पत्रकार को स्कूल संचालक के भाई द्वारा मिली जान से मार देने की धमकी
--------------------------------------------------------
नईगढ़ी शासकीय बालक हायर सेकण्ड्री स्कूल में पदस्थ वरिष्ठ शिक्षक हनुमान प्रसाद कुशवाहा दवंगई के साथ चला रहे प्रायवेट स्कूल -
नईगढ़ी शासकीय बालक हायर सेकण्ड्री स्कूल में पदस्थ वरिष्ठ शिक्षक हनुमान प्रसाद कुशवाहा दवंगई के साथ चला रहे प्रायवेट स्कूल -
क्राइम रिपोर्टर// राजमणी कुशवाह (फौजी)
(नईगढ़ी// टाइम्स ऑफ क्राइम) रिपोर्टर से सम्पर्क 92003 88440
रीवा, नईगढ़ी शासकीय बालक हायर सेकेण्ड्री स्कूल में पदस्थ वरिष्ठ शिक्षक हनुमान प्रसाद कुशवाहा अपने ही गांव महावीरपुर (नईगढ़ी) में स्वयं के भवन में प्रायवेट स्कूल कई वर्षों से दमंगाई के साथ चला रहे हैं। उनकी प्रायवेट स्कूल का नाम लोकमान तिलक इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल महाबीरपुर रजिस्टेशन नम्बर 2000 लिख रखे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्कूल में कक्षा 10 तक के छात्रों का एडमीशन कर रखे हैं। प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल को 10वीं तक की मान्यता प्राप्त नहीं और परीक्षा दिलावाने के लिए दूसरे स्कूल में छात्रों को एटैच किया जाता है। हनुमान कुशवाहा द्वारा इस प्रायवेट स्कूल की पूरी देखरेख करने के साथ-साथ पीरियड लेना व छात्रों से फीस उगाही का दायित्व निभाते हैं। इसी स्कूल में कक्षा 10 वीं की छात्रा रीनू कुशवाहा का भी एडमीशन किया हुआ है। हनुमान प्रसाद कुशवाहा ने क्लास में आकर रीनू से कहा कि तुम फीस नहीं दोगी तो तुम्हें 10वीं की परीक्षा में नहीं बैठने दूंगा। बाद में रीनू ने पूंछा कि कितना फीस जमा करना है तब हनुमान कुशवाहा ने बताया कि 6000 रूपये तुम्हारा बकाया फीस है। रीनू ने अपने अभिभावक से यह बात घर में बताई।
रीनू के पिता रामसेवक कुशवाहा जो कि आर्मी में कश्मीर में नौकरी करते हैं, उन्होंने छुट्टी में आकर हनुमान से मुलाकात की तो उन्होंने यही बात कहीं कि अगर 6000 रूपये नहीं जमा किया गया तो लड़की परीक्षा में नहीं बैठ पायेगी। अभिभावक ने जबाव दिया कि मेरे पास इस समय इतना पैसा नहीं तो हनुमान ने कहा कि हमारे बैंक का खाता नम्बर लिख लीजिएं और उसी खाते में 6000 रूपये डलवा दीजिएं। इस प्रकार स्कूल से मिले जबाव में रीनू के माता-पिता काफी चिंतत है कि लड़की का भविष्य कहीं चौपट न हो जाये। उक्त जानकारी छात्रा रीनू ने टाइम्स ऑफ क्राइम के रिपोर्ट नईगढ़ी क्षेत्र के राजमणि कुशवाहा को दी। जिन्हों ने इसी बावत् पूंछतांछ के लिए उक्त स्कूल में दिनांक 27 जनवरी 2010 को 12 बजे स्कूल गये जहां उन्होंने उक्त फीस के जानकारी के बारे में जानकारी लेना चाहा तो स्कूल के शिक्षक हनुमान का छोटे भाई रामचन्द्र कुशवाहा द्वारा स्कूल के अंदर प्रवेश न करने की हिदायद दी। रिपोर्टर ने अपना कार्ड दिखा कर परिचय दिया। तो शिक्षक द्वारा अभद्रता पूर्वक शब्दों को प्रयोग करते हुए कहा कि तुम्हारे जैसे पत्रकार को मैं कुछ नहीं मानता यहां से चले जायों नहीं तो तुम्हारे हांथ पैर तोड़ कर बाउण्ड्री से बाहर फेंक दूंगा तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। शिक्षक द्वारा यहां तक धमकी दी गयी कि हमारी पकड़ जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर ऊपर तक है। अगर फिर भी हमारे भ्रष्टाचार को उजागर करने का साहस किया तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
No comments:
Post a Comment