रिपोर्टर// बलराम शर्मा (सिंगरौली//टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर बलराम शर्मा से सम्पर्क : 99263 33470 -
गत दिवस 7 मई को बैढऩ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत निगाही परियोजना के सेक्टर नं0-12 में स्थित ड्यूटी पर गये एन.सी.एल. कर्मचारी गुलाम मोहम्मद के आवास में एक ही परिवार के चार सदस्यों पर हथौड़ा से प्राणघातक प्रहार कर मॉं-बेटे की नृशंस हत्या तथा दो बहनों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस दोहरे हत्याकाण्ड से सिंगरौली क्षेत्र में दहशत का वातावरण निर्मित करने वाले अपराधी को गत दिवस घटना के चार-पॉंच घंटे बाद शक्तिनगर पुलिस के सहयोग से भागने के प्रयास के दौरान सिंगरौली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंगरौली जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग के अनुसार आरोपी ने घर में लूट के उद्देश्य से अकेले ही वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सतीष सिंह पुत्र शेषनाथ सिंह, उम्र-26 वर्ष, मूलनिवासी ग्राम-सरदासपुर, थाना-रसड़ा, जिला-बलिया (उ.प्र.) का है तथा वर्तमान में निगाही परियोजना के सेक्टर-15 में आवास क्र0-बी-831 में रहता था। जो निगाही परियोजना के सेक्टर नं.-12 में स्थित बी-664 में आवंटित आवास में सीनियर मैकेनिक के पद पर कार्यरत गुलाम मोहम्मद व उनके परिजनों से पूर्व परिचित था। पुलिस अधीक्षक अनुराग के अनुसार आरोपी संतोष के पिता शेभनाथ सिंह भी निगाही परियोजना में कार्यरत हैं। उक्त के सन्दर्भ में प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ कि आरोपी तीन वर्ष पूर्व गुलाम मोहम्मद के घर में उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आता था, किन्तु पिछले एक वर्ष से नहीं आ रहा था। घटना तिथि को संतोष दोपहर में गुलाम मोहम्मद के घर में उस समय गया जब वह ड्यूटी पर थे। पूर्व से परिचित होने के कारण उसने उनके घर में बैठ कर चाय नाशता किया और फि र वापस लौट गया। उधर जब गुलाम मोहम्मद की पत्नी श्रीमती नूरजहॉं नमाज पढ़ रहीं थी और बड़ी पुत्री रजिया खातून बाथरूम में नहा रही थी तथा बेटा जावेद अख्तर उम्र 16 वर्ष सो रहा था तभी कुछ देर बाद आरोपी हथौड़ा लेकर वापस लौटा और दरवाजा खटखटाया, जिस पर छोटी बेटी ने जब दरवाजा खोला तो उसने उसके सिर पर हथौड़ा से प्रहार कर दिया। इसके बाद वह नमाज पढ़ कर उठ रही नूरजहॉ के सिर पर हथौड़ा से घातक प्रहार किया, जहॉं उनकी मौत हो गईं। इसके बाद आरोपी नींद से जागे पुत्र जावेद को भी हथौड़ा मारकर घायल कर दिया और इसके बाद नहाकर बाहर निकली पुत्री रजिया पर हथौड़ा से प्रहार किया तथा अचेत होने पर 23 हजार नगदी व कुछ गहनें लेकर बाहर से दरवाजा बन्द करते हुए भाग गया। लगभग एक घंटे बाद जब पुत्री रजिया होश में आई तब उसने खिड़की खोलकर पड़ोसियों को पुकारा, जिनके द्वारा दरवाजा खोला गया एवं पुलिस को सूचित करते हुए बेहोश पड़े सभी घायलो को नेहरू चिकित्सालय जल्द पहुॅंचाया गया। जहॉं डाक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर गम्भीर रूप से घायल दोनों पुत्रियों का उपचार शुरू कर दिया गया। कम चोट के चलते कुछ अच्छी हालत में रही रजिया से पूछतॉछ के दौरान संतोष नामक व्यक्ति का नाम सामने आया। पुलिस अधीक्षक अनुराग के अनुसार आरोपी की तलाश में चारो तरफ नाकेबन्दी कर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के शक्तिनगर व अनपरा थाना को भी सूचित कर नाकेबन्दी कराई गई। इस दौरान सूचना मिली की आरोपी बस में बैठकर शक्तिनगर कि तरफ गया है। इस सूचना पर तत्काल शक्तिनगर थाना प्रभारी से सम्पर्क किया गया तथा एक टीम शक्तिनगर भेजी गई, जहॉं शक्तिनगर पुलिस की सहयोग से आरोपी संतोष को धर दबोचा गया। आरोपी के पास से 23 हजार रूपये बरामद हुए तथा पूछतॉछ के दौरान आरोपी ने लूट के उद्देश्य से वारदात को अंजाम देना स्वीकार करते हुए लूटी गई सामग्री वारदात के दौरान पहने गये कपड़े तथा हथौड़ा को बरामद करा दिया हैं, जिसके विरूद्ध हत्या व लूट का प्रकरण दर्ज कर पूछतॉछ हेतु रिमाण्ड में लिया गया। उधर गम्भीर रूप से घायल दोनों लड़कियों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग के अनुसार आरोपी संतोष के विरूद्ध वर्ष 1995 में बैढऩ थाना में जहॉं चोरी का अपराध दर्ज है, वहीं छत्तीसगढ़ व अन्य जगहों पर भी अपराध करने की चर्चाएं हैं, जिसकी जानकारी मंगायी गयी है।
No comments:
Post a Comment