नईदुनिया के सम्पादक के विरूद्ध मानहानी का मामला
संवाददाता//अरविन्द बिलावर (बालाघाट//टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क 95754 13595
दिनांक 07.05.2010 को सांय के समय करीब 7 बजे रूबवन्ती बाई पिता श्री झाडुलाल घोरमारे ग्राम कोचेवाली तहसील लॉजी जिला बालाघाट अपने घर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित हेण्डपंप पर पानी भरने एवं कपड़े धोने गई। कपड़े धोने के बाद वह घर पर लौट रही थी इतने में हवस और वासना से लिप्त आरोपी निरेन्द्र पिता का नाम जिगरा माना शाम का समय होने एवं अंधेरे का फायदा उठा कर बलात्कार करने की कोशिश की। पुलिस ने छेड़छाड़ की कोशिश का मामला दर्ज किया है ए.एस.आई. दौने जो की पुलिस थाना लॉजी में पदस्थ है उन्होंने ये जानकारी दी है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बालाघाट न्यायालय में केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कि गयी है। छेड़छाड़ मामला होने से पुलिस ने इस पर सविधान के नियमानुसार धाराएं 354 लगाकर तत्काल गिरफ्तार किया है। ए.एस.आई. दौने जी ने हमें यहां सारी जानकारी दी है। आरोपी के पिता श्री झाडुलाल घोरमारे ने यह मामला दिनांक 08.05.2010 को शाखा लॉजी यह शिकायत दर्ज कराई थी यह आरोप निरेन्द्र के ऊपर श्री झाडुलाल ने लगाया है और मामला थाना लॉजी जिला बालाघाट में दर्ज कराई है। इस मामले की तह जाने बगैर एक स्थानिय समाचार पत्र नईदुनिया ने इस खबर में पुत्र की जगह पिता को बलात्कारी बना कर खबर को दिनांक 15 जून 2010 को प्रकाशित कर दिया जिसको निरेन्द्र उर्फ जीगरा माना ने निराधार बताते हुये नईदुनिया के सम्पादक के विरूद्ध मानहानी का मामला दर्ज करवाया है। उक्त मामला आदिवासी एक्ट के तहत आदिवासी समाज कल्याण और बालाघाट न्यायालय में दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment