ANI NEWS INDIA
कटनी जिला ब्यूरो चीफ // रमेश कुमार पाण्डे 6264045369
कटनी जिला - जारी लॉकडाउन के दौरान उमरिया पान थाना प्रभारी गणेश विश्वकर्मा एवं स्टाफ और तहसीलदार उमरिया पान के साथ संपूर्ण क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से लॉक डाउन का शक्ति के साथ पालन कराया ग्राम परसेल, मुरवारी, गनियारी, सैलाब, दुपरिया पहाड़ी खुर्द बरेली डूडी पिपरिया शुक्ल चाचा घोगरा गोगरी आदि ग्रामों की पेट्रोलिंग कर शांतिपूर्वक लोगों से लॉक डाउन का पालन कराया गया व बिना मास के घूमते मिलने पर 20 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर तीन लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 23 चालान किए गए जिसकी समन की राशि ₹27 50 रुपया वसूल की गई एवं ग्राम मुरवारी मैं तीन दुकान आंशिक रूप से खुली मिलने पर धारा 188 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई.
लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर भी लगवा आएंगे तथा सभी ग्रामों के सरपंचों को गांव में एक टीम बनाकर लोगों को घर से बाहर ना निकलने एवं बहुत जरूरी होने पर मास्क लगाकर निकलने हेतु सभी ग्रामों में मुनादी करने करवाने की एवं गांव में टीम गठित कर लोगों को जागरूक करने को कहा गया क्षेत्र में शांतिपूर्ण लॉक डाउन का पालन कराया गया।
No comments:
Post a Comment